Hindi Poetry Short 2023 |5 Hindi Short Poetry |

दोस्तो आप के लिये लेकर आए है 5 Best Hindi Poetry 2023 . इस पोस्ट मे हिंदी कि सबसे न्यू पोएट्री 2023 आप के लिए लिखी गई है ।आप को अगर पोएट्री पसंद है तो इस 5 Hindi Short Poetry आप को जरुर पसंद आएगी। धन्यवाद !

Hindi Poetry Short 2023 – 1.गुजार दी तुमने जिंदगी सारी

1#
गुजार दी तुमने जिंदगी सारी 
और कट न कर सकी एक  रात भी हमारी।
की होगी तुमने बातें कई लोगों से,
एक बार भी ना सुनी तुमने बात हमारी।
तेरी तस्वीर देख कर जी रहे हैं हम अब तक ,
तुझे तो एक बार याद भी ना पाई हमारी।
सुना है शहर और बता दोनों बदल गए हैं तुम्हारे,
एक गली भी ना बदल पाए हम हमारी ।
तुमको तो कोई ऐतबार नहीं है हमारी जीने मरने से,
पर अभी फिक्र करते हैं हम तुम्हारी ।
दूर से ही तेरे होने का एहसास हो जाता है मुझे ,
तुम तो शक्ल भी ना पहचान पाओगे हमारी।
बीते वक्त को भुलाते मैंने कितनों को देखा है
पर लगता है सबसे कमजोर याददाश्त है तुम्हारी।
कभी मिले जो वक्त तू लौट कर आना अपने शहर,
शायद पुराने किस्सों में तुम्हें याद आ जाए हमारी ।

Hindi Poetry Short 2023 – 2.तेरी आदत सी हो गई है मुझे

2#
तेरी आदत सी हो गई है मुझे,
तेरी चाहत सी हो गई है मुझे।
बिन तेरे कुछ मिलता ही नहीं,
चैन- सुकून तो दूर की बात है,
तुझे देखे बिना मेरी आंखें खुलती ही नहीं ।
तेरे कहने से ही होता है सब कुछ,
अब मेरी जवान चलती ही नहीं।
अपनी पसंद नापसंद भूल गया हूं,
तुझे मिलने के बाद तुझ सा हो गया हूं ।
हर बात में तुम ही याद आती हो,
तेरी आदत सी हो गई है मुझे ।
सुबह से शाम बस तेरी जरूरत होती है,
अब मुझे कहां बाहर जाने की जरूरत होती है ।
कभी ना जो भूला अब भूल जाता हूं,
तेरे याद दिलाए बिना कहां दवाई खाता हूं ।
कहीं जो जाऊं बाहर तो घर लौटने की जल्दी रहती है,
तेरे बगैर अब मुझे कहां खुशी मिलती है।
सोचो जो कुछ भी तेरा ख्याल आता है,
मेरे सामने भी तुम रहते हो 
और ख्याल भी तेरा ही आता है ।
तेरी आदत सी हो गई है मुझे, 

तुझसे चाहत सी हो गई है मुझे।

Hindi Poetry Short 2023- 3.अब तुमको भूल जाऊं तो ही अच्छा है

3#
अब तुमको भूल जाऊं तो ही अच्छा है,
तुम कभी लौट कर ना आओ तो ही अच्छा है।
जिंदगी में अब वह बात नहीं रही है मगर ,
जितनी तुम्हारे साथ बीती उससे तो अच्छा है ।
बहुत हो गए थे परेशान पर अब दूर ही अच्छे हैं,
थोड़े हैं अकेले हम पर पहले से अच्छे हैं ।
ना पा सके न छोड़ सके पर अब अच्छा है,
छोड़ा जो साथ तुम्हारा तो पहले से सब अच्छा है ।
ना गलती हमारी ना कसूर तुम्हारा था,
खेल था सारा वक्त का और अब वक्त हमारा अच्छा है।
थोड़ी सी हिम्मत जो पहले करली होती,
 इतनी ना उलझे तो अच्छा होता पर अब जो भी है अच्छा है।
ना तुमसे कोई शिकायत ना अफसोस है कोई,
 अब जो भी हुआ अतीत में सब कुछ अच्छा है।
तुम भी भूल जाओ अब बीते वक्त की बातें तो अच्छा है ,
हमारी बात अलग है हमारा अब सब कुछ अच्छा है ।।

Hindi Poetry Short 2023 – 4. मुझे नहीं आती अब नींद रात भर

4#
मुझे नहीं आती अब नींद रात भर,
तुमारे सपनो में रहना अच्छा लगता है ।
नहीं जानता तुम मिलेगी  या जुदा हो जाओगी ,
तुमारी यादों में रहना अच्छा लगता है।
 तुम दोस्त हो मेरी या तुमे भी प्यार है मुझसे ,
जो भी रिश्ता हो तुमसे मुझे अच्छा लगता है ।
जैसा तुम कहती हो मैं वैसा ही कहता हूं ,
दिन को रात कहो तो मैं भी रात कहता हूं ।
तुमारे दिल में क्या है तुम ही जानती हो,
पर तुमको अपना कहना अच्छा लगता है।
बहुत समझाया खुद को पर तुम से कह नहीं पाता,
दिल की बात तुमसे छुपाना भी तो अच्छा लगता है।
हर बार दिल की कहने से रुक जाता हूं ,
क्या पता जो मुझे अच्छा लगता है तुम्हे कैसा लगता है ।
जैसा भी हो अंजाम एक दिन तो कहना ही है,
अब मिलो तुम या जुदा हो जाओ जो भी हो अच्छा लगता है।

Hindi Poetry Short 2023 – 5. अपने चेहरे पर पर्दा लगाकर मिलती हूं

अपने चेहरे पर पर्दा लगाकर मिलती हूं,
बीते हुए वक्त को भुलाकर मिलती हूं।
 किसके लिए क्या हूं बस यही याद रहता है मुझे,
 मैं अपने अरमानों को सब से छुपा कर मिलती हूं।
 दिन भर की थकान और बस काम ही काम,
 बिना कुछ पाए मैं दिन रात काम करती हूं ।
 किसी की में पत्नी, किसी की मां, किसी की बहन ,
बनकर मिलती हूं ,मैं अपनी पहचान मिटाकर मिलती हूं ।
सबका रखकर ख्याल मैं अक्सर बेसुध होकर मिलती हूं ,
ग्रहणी हूं मैं घर की अक्सर उलझन में मिलती हूं ।
 ना है मेरी कोई पहचान अपनी ना मैं कमाकर लाती हूं,
 रात दिन मैं तो बस करते ही जाती हूं ।
अपने चेहरे पर पर्दा लगाकर मिलती हूं ,
 मैं अपनी पहचान मिटा कर मिलती हूं।।

दोस्तो आप को हमरी यह पोस्ट केसी लगी हमे comment करके जरुर बताए । hindi poetry short आप के लिए आने वाले वक़्त ओर poetry लेकर आयेगी । आप हमरी आने वली पोस्ट के लिए हमसे जुडे रहे ।

Also read –

Hindi Poetry Short 2023 |5 Hindi Short Poetry |

Hindi Poetry Short |8 Best Short Poetry In Hindi On love|

Hindi Poetry On River | नदियों पर कविताएं | Best Hindi Poem on River |

धूनी वाले दादाजी | Dhuni Wale Dada Ji In Hindi |धूनी वाले बाबा|

सावित्रीबाई फुले पर निबंध | Savitribai Phule Nibandh In Hindi|

Gautam Buddha And Amrapali| Story Of Amrapali|

Pahli Mulakat – 2 in Hindi|A Love story in hindi|

Buddha And Ananda Story

Daku Angulimal ki Kahani|बुद्ध और अंगुलिमाल|

ईनाम मै माग़े 100 कोढ़े – chatur kisan ki kahani

Hindi motivational stories – kismat ka khel

hindi motivational stories – bacche ki kabiliyat

Pahli Mulakat – A Love Story In Hindi ! पहली मुलाक़ात !

2 line shayari love in Hindi

Hindi Sher o Shayari on love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *