सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी 2023

दोस्तों आज हम आपके लिए अच्छी-अच्छी हिंदी कहानियां लेकर आए हैं। इससे पहले भी हम आपको विभिन्न तरह की कहानियां लेकर आए अगर आप अन्य कहानी पढ़ना चाहते हैं तो हमारी पुरानी पोस्ट पढ़ सकते हैं। 

 अच्छी कहानियां क्या होती है ?

अच्छी कहानियां उन कहानियों को कहा जाता है जो अपने विषय पर केंद्रित होती हैं और जिनको पढ़कर हमें आनंद की अनुभूति होती है। जिस कहानी में  प्रारंभ से लेकर अंत तक पढ़ने का उत्साह बना रहता है उस कहानी को बहुत अच्छा माना गया है। 

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी 2023
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी 2023 –

कहा है भगवान – हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी

एक बार की बात है एक चाय नाश्ते की दुकान पर जैसा अक्सर होता है ,विभिन्न प्रकार की चर्चा चल रही थी ,तभी यह बात होने लगी कि भगवान होते हैं कि नहीं होते ? वहां उपस्थित सभी लोगों ने अलग-अलग तर्क दिए। किसी ने भगवान के होने पर तर्क दिए, किसी ने भगवान के ना होने पर तर्क दिए। 

 बहुत सारे लोग वहां पर ऐसे थे जो यह मानते थे कि भगवान नहीं होते और अगर भगवान होते तो इतना दुख दर्द नहीं होता ,ना ही विश्व में इतनी अशांति होती। 

 एक व्यक्ति ने जवाब देते हुए कहा – ऐसा कुछ भी नहीं है भगवान होते हैं बस हमको उन पर आस्था रखनी चाहिए।  हर आदमी के जीवन में कभी बुरे तो कभी अच्छे दिन आते हैं पर इसका यह मतलब नहीं कि भगवान होते ही नहीं। 

 तभी दुकान वाला बोला अगर आप मेरी गली में जाएंगे और देखेंगे तो आपको यकीन हो जाएगा कि सच में भगवान नहीं है आप मेरे मोहल्ले में देखिए कितने गरीब लोग हैं ,कितने अनाथ लोग हैं, कितनों को तो ना जाने क्या क्या बीमारी है। 

आप लोग तो अच्छे घरों और अच्छी सोसाइटी में रहते हो इसलिए आपको लगता है भगवान है। हम गरीबों की बस्ती में देखो कितनी मुश्किलों से हमारा गुजारा हो रहा है। 

 आखिर भगवान होते तो फिर यह दुर्व्यवहार कैसे होता ?आप लोगों के पास सब कुछ है हम लोगों के पास कुछ भी नहीं। जब कोरोना वायरस आया तब हम लोगों के पास खाने तक के बांदे पड़ गए थे। तब कहां गया थे भगवान ? अगर भगवान होते तो कभी ऐसा होता? 

इस बात का वहां खड़े व्यक्ति के पास जवाब था लेकिन वह समझ गया था कि दुकान वाला जवाब सुनना नहीं चाहता ,ना ही वह कुछ समझना चाहता है। हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी

 तभी वहां से एक भिखारी गुजरा है जिसने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया था। वह भिखारी आया और उस व्यक्ति से बोलता है आप मुझे खाने के लिए कुछ दे दो मैंने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया। 

 वह व्यक्ति उस समोसे वाले से कहता हैं आपकी दुकान में जो भी सामान बच जाता है आप गरीबों को क्यों नहीं देते ? देखो इस भिखारी ने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है।

आप यह कैसी बाते कर रहे हो , में रोज जो भी खाना बचा जाता है उसे दुकान के बाहर रखकर जाता हूँ पर यह भिखारी यहाँ आता ही नहीं तो में क्या कर सकता हूँ ?

बस यही तो मैं कहना चाहता हूँ , भगवान तो है पर हम उनके पास जाते ही नहीं। जिस प्रकार इस भिखारी को खाना नहीं मिलता इसका यह मतलब नहीं कि तुम बच्चा खाना नहीं देते , उसी प्रकार भगवान नहीं मिलते इसका यह मतलब नहीं की वह है ही नहीं। बस वह सही समय पर ही सबकी मदद करते है।  हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी

शिक्षा –  इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है भगवान हमारी मदद तभी करते है जब हमें सच में उनकी जरूरत होती है। 

read more :-

फिलोस्पी का ज्ञान – सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी

एक बार की बात है एक कॉलेज में एक फिलोस्पी के अध्यापक आए और सभी छात्रों से सवाल पूछने लगे। उन्होंने कई विषयों पर सवाल पूछे और एक-एक करके उनके जवाब दीजिए लेकिन उनके बहुत से प्रश्न आम जिंदगी से जुड़े हुए थे। 

जिनके  सही जवाब देने में सारे छात्र असमर्थ थे। बहुत देर तक सवाल-जवाब का सिलसिला चलता रहा तभी उन्होंने फिर एक प्रश्न पूछा 

 आखिर जब दो लोग लड़ते हैं तब वह एक दूसरे पर चिल्लाते क्यों हैं ?

 सभी छात्रों ने अलग-अलग जवाब दिए पर वह किसी के भी जवाब से संतुष्ट नहीं थे ,तभी एक छात्रा ने जवाब दिया कि जब हम लड़ते हैं तो सामने वाले पर गुस्सा आने की वजह से हम उस पर चिल्लाते हैं। 

 जब अध्यापक ने सभी से इसका जवाब पूछ लिया फिर उन्होंने इसका सही उत्तर दिया और कहा –

 जब हम किसी से गुस्सा हो जाते हैं तब हमारे और उस व्यक्ति के दिल की दूरियां बहुत अधिक बढ़ जाती है इस कारण से हम उस पर चिल्लाने लगते हैं। पास होने के बाद भी हम को ऐसा लगता है कि हमारी आवाज उस तक नहीं पहुंच रही है इसलिए हम उस पर चिल्लाते हैं। 

यह उत्तर सुनकर सभी लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं और सोचते हैं इस तरह से तो कभी किसी ने सोचा ही नहीं था , न किसी को यह उत्तर मालूम था। 

 फिर अध्यापक दूसरा प्रश्न पूछते हैं। 

जब क्या होता है जब दो लोग एक दूसरे से प्रेम करने लगते हैं ?

 इसका जवाब सभी छात्रों ने दिया और कहा कि जब दो लोग एक दूसरे से प्रेम करने लगते हैं तो वह आपस में बहुत प्यार से बात करने लगते हैं क्योंकि उनके दिलों की दूरियां बहुत कम हो जाती है। 

अध्यापक को  इसी जवाब की उम्मीद थी और उन्होंने कहा – बहुत खूब तुम लोग मेरी बात बहुत अच्छे से समझ गए। 

 अध्यापक ने तीसरा प्रश्न किया और जब क्या होता है जब दो लोग बहुत अधिक प्रेम करने लगते है ? 

इसका जवाब भी किसी के पास नहीं था। सबने अलग-अलग उत्तर दिया और  कुछ छात्रों ने तो न जाने क्या उत्तर दिया । 

 इसका जवाब देते हुए अध्यापक ने कहा -जब हम किसी से बहुत अधिक प्यार करने लगते हैं तो हम इशारों में ही बात करते हैं और वह हमारी सारी बात दूर से ही समझ जाता है।

 बहुत बार ऐसा होता है कि हम को बोलने की भी जरूरत नहीं पड़ती और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तब दोनों के दिल बहुत पास आ जाते हैं और उनकी दूरी बिल्कुल ना के बराबर हो जाती है। 

दोस्तों आप को हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएँ।  

इन्हे भी पढ़े :-

1 thought on “सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां अच्छी अच्छी 2023”

Leave a Comment