दोस्तों आज हम आप के लिए लेकर आये है love letter for girlfriend in hindi। आप ने हमारी पिछली पोस्ट में देखा की लव लेटर इन हिंदी कैसे लिखना है। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ उसके सामने इतने अच्छे से नहीं कह सकते या फिर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ स्पेशल बात कहना चाहते और उसको हमेशा याद रखना चाहते है तो लव लेटर एक अच्छा माध्यम हो सकता है।
love letter for girlfriend in hindi के कुछ सैंपल आप को आगे दिए जाएँगे। उस से पहले आप को अपनी गर्लफ्रेंड की कौन सी बात सबसे अच्छी लगती है या फिर जो आप उससे कहना चाहते है उसको अच्छे से सोच ले।अपने दिल की फीलिंग जो आप सच में उसके लिए फील करते है। यह सब के लिए अलग अलग हो सकता है।
गर्लफ्रेंड के आने के बाद आप की लाइफ में और सोच में क्या बदलाव आया है उसके बारे में लिखें। लव लेटर कम से कम दो पेज हो तो सबसे अच्छा माना जाता है।
love letter for girlfriend in hindi 1
हेलो जानू
कैसी हो ?
लव यू सो मच डार्लिंग
तुम तो मुझे जानती हो मैं कैसा हूं अपने दिल की बात खुलकर नहीं कर सकता इसलिए आज में इस खत में अपने दिल का हाल लिख रहा हूँ। जिस दिन से तुम मेरी जिंदगी में आई हो उस दिन से मेरे जीने का नजरिया ही बदल गया है। में नहीं जनता मैं अच्छा हूँ या बुरा।
पर तुम से बहुत ज्यादा प्यार करता हूँ। तुम्हारे साथ हर मुश्किल आसान लगती है , कांटे भी फूल से लगने लगते है।
मुझे आज भी वो दिन याद है जब हम पहली बार मिले थे और मुझे जीने की वजह ( तुम ) मिल गई थी। मुझे पता है में बहुत ग़लती करता हूँ और फिर हमारी लड़ाई भी हो जाती है पर बाद में हमारा प्यार भी तो बढ़ता जाता है। मैं तुम से यह वादा करता हूँ चाहे कितनी भी लड़ाई हो जाए या तुम गुस्सा हो जाओ में तुम्हारी केयर करना नहीं छोडूंगा और न तुम छोड़ना।
में तुम्हारी बाहों में सारी जिंदगी गुजारना चाहता हूँ। जिंदगी के आखिरी वक़्त तक साथ रहना चाहता हूँ। हर पल , खुशी ,हर गम ,बस तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं। थोड़ा भुलक्कड़ ,थोड़ा नादान हूं , पर तुमसे बेइंतहा प्यार करता हूं। तुम्हारे बिना जीने की मैं सोच भी नहीं सकता।
जब भी मैं तुमसे मिलता हूं तो अपनी सारी परेशानी और गमों को भूल जाता हूं। तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान मुझे जीने का नया रास्ता दिखाती है। जब भी मैं हताश और मायूस होता हूँ तब तुम्हारी एक तस्वीर मेरे चेहरे पर हंसी वापस ले आती है।
मैं बस तुम्हारा बस तुम्हारा और बस तुम्हारा बनकर रहना चाहता हूं और तुम बस मेरी बस मेरी और बस मेरी ही रहना।
आई लव यू सो मच स्वीटहार्ट
इन्हे भी पढ़े :-
love letter for girlfriend in hindi 2
हेलो बेबी
कैसी हो
आज मैं तुमसे बहुत कुछ कहना चाहता हूं। यह बात मैं तुम्हारे सामने बैठकर भी कर सकता हूं पर आज मैं लिखकर तुमसे अपने दिल का हाल कहना चाहता हूँ। तुमको मुझसे हमेशा शिकायत रहती है कि मैं कभी तुम्हारी तारीफ नहीं करता। तुमको पता है तुम सबसे ज्यादा सुंदर कब लगती हो ? जब तुम गुस्से में आंखें दिखाती हो , और जब तुम इरिटेट होकर बोलती हो तो बहुत क्यूट लगती हो।
तुम्हारा बात बात पर रूठ जाना ,तुम्हारी गलती पर भी मुझसे सॉरी बुलवाना , जो मुझे पसंद ना वह काम मुझसे करवाना। अपनी फ्रेंड को मुझसे कभी न मिलवाना और पजेसिव रहना मुझे बहुत पसंद आता है। तुम्हारी हर एक बात से मुझे प्यार है। जैसे तुम मेरी केयर करती हो और मुझे समझती हो शायद ही आज तक कोई मुझे समझ पाया हो और ना मैं चाहता हूं कि तुम्हारे अलावा मुझे कोई और समझे।
मेरी हर छोटी बड़ी जरूरत का इतनी बारीकी से ध्यान रखना। मेरी पसंद ना पसंद का मुझ से ज़्यदा ख्याल रखना। बेवजह की बातों पर रूठ जाना ,बच्चों जैसी हरकत और क्यूट फेस बनना मुझे हमेशा तुम्हारी याद दिलाता रहता है। में तुमसे दिल की गहराइयों से मोहब्बत करता हूँ। तुम हमेशा मेरी रहना।
i love you so much janu
जब आप की गर्लफ्रेंड आप से दूर रहती हो तब
love letter for girlfriend in hindi 3
हेलो स्वीटहार्ट कैसी हो?
बहुत दिन हो गए तुमसे मिले हुए। तुम्हारा चेहरा देखे, मेरा दिल तुमसे मिलने के लिए बेकरार होने लगा है। जितना जल्दी हो सके तुम मेरे पास आना। मुझसे अब यह दूरी बर्दाश्त नहीं होती। अगर तुम नहीं आओगे तो फिर मैं आ जाऊंगा। तुमसे गले लगने के लिए मैं पागल हो रहा हूं। तुम सोच भी नहीं सकती मुझे तुम्हारे साथ रहकर कितना अच्छा लगता है। चौबीसों घंटे मैं तुम्हारी याद में डूबा रहता हूँ। हर पल में तुम्हारी तस्वीर को देखकर बिता रहा हूँ और तुमसे मिलने के सपने सजाता रहता हूं। ना जाने क्यों हम इतने दूर हो गए यह कैसी समस्या है जो दूर नहीं हो रही।
मुझे हर सपना बस तुम्हारा ही आता है और मैं इन सपनों को सच करना चाहता हूं। तुम्हारा हंसता हुआ चेहरा मेरी आंखों में झूलता रहता है। तुम्हारे बिना मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। मेरे दिन में बस वही वक्त अच्छा गुजरता है। जब मैं तुमसे फोन पर बात करता हूं। तुम्हारी फोटो देखकर ही मेरी जिंदगी गुजर रही है।
हर जगह मुझे अब बस तुम्हारा ही चेहरा दिखाई दे रहा है। मैं तुम्हारी यादों में इस तरह तड़प रहा हूं जैसे पानी के बगैर मछली तड़पती है।अब मुझे और इंतजार मत करवाओ तुम जल्दी से मुझसे मिलने आ जाओ मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मिस यू सो मच।
आई लव यू सो मच मेरी जान
इन्हे भी पढ़े :-
Q & A
प्रेम पत्र कैसे लिखा जाता है?
प्रेम पत्र लिखने के लिए हमें अपने दिल का हाल शब्दों में बताना होता है। हमारा प्रेमी और प्रेमिका जब हमारी जीवन में आए तब से लेकर अब तक हमारे जीवन में क्या बदलाव हुआ। हमारे कौन-कौन से यादगार पल है जो एक दूसरे के दिल में घर कर गए है। यही सब हमको अच्छे शब्दों के चयन के साथ लिखना होता है। प्रेम पत्र बहुत ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए ताकि सामने वाले का पढ़ने में मन लगा रहा और इतना छोटा भी नहीं होना चाहिए कि पढ़ते ही खत्म हो जाए। एक अच्छे प्रेम पत्र को लगभग 2 पेजों का होना चाहिए।
इमोशनल लव लेटर कैसे लिखे?
इमोशनल लव लेटर लिखने के लिए सबसे पहले हमको अपने इमोशन को अच्छे से शब्दों का चयन कर एक जगह लिख लेना चाहिए , फिर उसको आराम से अपने लव लेटर में उतारना चाहिए। कभी भी हमको एक बार में ही पूरा लव लेटर नहीं लिखा है। हमको अलग-अलग दिन ,थोड़ा थोड़ा वक्त देकर इमोशनल लव लेटर लिखना है। हमारे मन में आने वाले विचार रोज बदलते हैं इससे हम और अच्छे से लव लेटर लिख पाएंगे।
इन्हे भी पढ़े :-