बेवफा लव लेटर इन हिंदी |दर्द भरा पत्र |Bewafa Letter

दोस्तों आज हम आपके लिए  बेवफा लव लेटर इन हिंदी ,दर्द भरा पत्र लेकर आए हैं। अगर आपको किसी ने धोखा दिया है और आप अपने दिल की बात अपने प्रेमी तक पहुंचाना चाहते हैं तो बेवफा लव लेटर इन हिंदी आपके लिए काफी कारगर साबित होगा। 

  जब हम किसी के सामने बैठकर बात अच्छी तरीके से नहीं कर सकते या फिर हम नहीं चाहते कि सामने बैठकर बात करें तब bewafa letter लिखकर अपनी बात करना सही तरीका बन जाए। 

 bewafa love letter in hindi में हम आराम से और ध्यान करके एक एक बात को लिख सकते हैं जबकि जब हम बात कर रहे होते हैं तब हम बहुत सारी चीजें भूल जाते हैं और बाद मे सोचने लगते है हमको यह भी बोलना था इसलिए पत्र के बेहतर माद्यम बन जाता है। बोली हुई बाते अक्सर लोग भूल जाते हैं और लिख कर दिया लेटर लोग संभाल कर भी रखते हैं।

बेवफा लव लेटर इन हिंदी
बेवफा लव लेटर इन हिंदी

 बेवफा लव लेटर इन हिंदी – 1 

हेलो 

कैसी हो ?

वैसे तो अब कोई मतलब नहीं है इन सब बातों का पर तुमने जो मेरे साथ किया वह अच्छा नहीं किया। मुझे नहीं पता तुम यह  लेटर पढ़ोगे या उससे पहले ही इसको फेंक दोगी। 

पर तुम इस लेटर को एक बार जरूर पढ़ना और  मुझे यह जरूर बताना कि तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया ?  

मैं तो तुम को अपनी जान समझता था और तुम भी कहती थी की में तुम्हारे बिना जिन्दा नहीं रह सकती – कहां से सीखा तुम ने इतना अच्छा झूठ बोलना। तुमने मुझे इतना बड़ा धोखा क्यों दिया  ?

मैंने तो तुम्हारे साथ कुछ भी गलत नहीं किया और न मैंने कभी तुम्हारे बारे में गलत सोचा फिर भी तुम किसी दूसरे के लिए मुझे छोड़ कर चली गई और तुमने एक बार बताना भी जरूरी नहीं समझा। 

 भगवान ना करे जैसा तुमने मेरे साथ किया है वह भी तुम्हारे साथ करें और शायद तभी तुमको मेरे दर्द का एहसास होगा। तुम्हारी दिए हुए हर गिफ्ट को मैंने वापस कर दिया ,पर तुम्हारी यादें मेरे दिल से नहीं जा रही। जल्दी मैं इनको भी अपने दिल से निकाल के फेक दूंगा।

आज नहीं तो कल तुमको अपनी गलती का एहसास जरूर होगा तभी तुम्हें मेरे प्यार की कीमत का अंदाजा लगेगा । 

तुमने मेरी जिंदगी की सारी खुशियां छीन कर मुझे बर्बाद कर दिया है , पर में अपने घरवालों के लिए कुछ बन के दिखाऊंगा और तुम चाहकर भी मुझ से नहीं मिल पाएगी।  

शायद मेरी गलती बस इतनी है की मेरे पास उतना पैसा नहीं है जितना तुमको चाहिए है पर तुम याद रखना में इतना बड़ा आदमी बनुगा की मेरे नौकर भी तुम से बड़े होंगे।अब मेरी जिंदगी में कभी वापिस मत आना।  bewafa love letter in hindi                                               गुडबाय          

बेवफा लव लेटर इन हिंदी
बेवफा लव लेटर इन हिंदी

                         बेवफा लव लेटर इन हिंदी – 2   

हेलो 

आज में bewafa love letter in hindi में तुमको बहुत भारी मन से लिख रहा हूं। जिस तरह से तुमने मुझे धोखा दिया है मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि तुम ऐसा कुछ मेरे साथ करोगी। तुम्हारी हरकतों से मैं टूट गया हूं। 

किसी भी रिश्ते में विश्वास और भरोसा सब कुछ होता है ,उन्हीं पर कोई रिश्ता चल पाता है और जिस तरीके से तुमने मेरा विश्वास तोड़ा है मुझे नहीं लगता मैं कभी किसी और पर विश्वास रख पाऊंगा। 

मैं शब्दों में लिख नहीं सकता कि तुम्हारे धोखे ने मुझे कितना दर्द दिया है। में यह जानता हूं कि हमारा यह रिश्ता परफेकट नहीं था पर परफेक्ट रिस्ता किसी का  नहीं कर सकता है। सबसे कुछ ना कुछ गलती होती है पर धोखा देना कोई रास्ता नहीं होता। 

 मैं भगवान से दुआ करूंगा कि तुम्हारे साथ कभी कोई ऐसा ना करे। मैं हर संभव कोशिश करूंगा तुमसे दूर जाने की और दोबारा कभी तुम्हारी जिंदगी में न आने की , पर इस तरह से तुम किसी और को धोखा मत देना। 

तुम को याद है तुम ही मेरी जिंदगी हुआ करती थी और में  तुम्हारे साथ ही रहता था। तुमने किसी और को अपना दिल दे दिया है और मेरा दिल तोड़ दिया। तुम सोच भी नहीं सकती में कितना अकेला महसूस कर रहा हूँ। 

 तुम्हारी याद मुझे रात भर सोने नहीं देती। में पागल की तरह रात भर जागता रहता हूँ और इधर उधर भटकता रहता हूँ। 

तुम को  किसी और के साथ देखने का दर्द मुझ से बरदास नहीं होता है। मैं अकेले में कितना रोता हूँ तुम क्या जानो ?

मेरे इस दर्द की वह तुम ही हो ,अगर तुम को मुझ से प्यार नहीं था तो पहले ही बता देते ? पर धोखा देने की क्या जरूरत थी। तुम ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। मेरे दोस्तों ने तो पहले ही कहा था पर मैंने उनकी एक न सुनी ,कास तभी सुन ली होती। 

पर अब जाने दो चाहे जो हो जाए मैं अब दोबारा तुम को अपनी जिंदगी में वापिस नहीं आने दुगा। में तुम्हारी यादो को भी जल्दी से मिटा दूंगा। 

                                                                                                    goodbye 

दर्द भरा पत्र
दर्द भरा पत्र

दर्द भरा पत्र 

हेलो 

 मैंने कभी सोचा नहीं था मैं तुमको कभी दर्द भरा पत्र लिख कर भेज दूंगा। ना जाने तुमने ऐसा क्यों किया ?मुझे अब तक समझ में नहीं आया। अचानक से बिना बताए तुम मेरी जिंदगी से अलग हो गई, ना मेरी कोई गलती बताई, न मुझसे बात करने की कोशिश की। 

 अगर तुमको ऐसा ही करना था तो तुम मेरी जिंदगी में क्यों आई । 

मुझे अभी भी इस बात का बहुत अफसोस है कि हम एक नहीं है पर ज्यादा दुख इस बात है कि तुमने मुझे इतना बड़ा धोका दिया । मैं कुछ दिन तक यह सोचता रहा कि मैंने कोई गलती की है जिससे तुम नाराज हो। पर बहुत दिनों बाद मुझे यह पता चला तुमने किसी और के लिए मुझे छोड़ा है।

 तुम मेरी पहले बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी इसी वजह से हम रिलेशन आये थे और फिर अचानक ना जाने तुमको क्या हो गया और तुमने यह कदम उठाया। काश तुम अपनी दोस्ती के बारे में ही सोच लेती और ऐसा नहीं करती तो आज सब कुछ ठीक होता।  

 तुम्हारी इस हरकत से मुझे बहुत तकलीफ हुई है और मैं चाहता हूं अब दोबारा तुम मेरी जिंदगी में कभी ना आए। 

तुम्हारी जो भी मजबूरी रही हो मैं नहीं जानता पर मुझे लगता नहीं कि तुम्हारी कोई मजबूरी है। तुमको दिलों से खेलने का शौक है।  मुझ से दोबारा बात करने की कोशिश मत करना।  

                                                                                                          गुड बाय 

Q&A

बेवफा लेटर (bewafa letter) कैसे लिखे?

उसको हमने आपको ऊपर बेवफा लव लेटर इन हिंदी लिखने के सैंपल दिए हैं। बेवफा लेटर लिखने के लिए हमको उस घटना पर लिखना रहता है जब कोई हमें धोका देता है और हमारे मन में एक गुस्सा अथवा दर्द रहता है जिसको हम जाहिर करना चाहते है। bewafa letter का यही तरीका है ।

इन्हे भी पढ़े :-

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं लव लेटर

5 Best Love Letter In Hindi For Boyfriend

Love Letter For Girlfriend In Hindi – Letter For You

प्रपोज लव लेटर

प्यार भरा लव लेटर  

ब्रेकअप लव लेटर इन हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *