नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Propose Love Letter In Hindi लेकर आए हैं। ऐसा बहुत बार देखा गया है कि हम अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका को अपनी दिल की बात नहीं कह पाते हैं। ऐसी स्थिति में लव लेटर के माध्यम से अपने दिल की बात कहना एक अच्छा माध्यम बन जाता है।
Propose Love Letter In Hindi में हमको बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। एक छोटी सी गलती से हमार इंप्रेशन ख़राब हो सकता है। हमको अपने प्रेमी की पसंद और नापसंद का ख्याल करते हुए लेटर लिखना है और साथ ही हमको यह कोशिश भी करनी है कि जितना ज्यादा हो सके हम जो अपने प्रेमी के लिए फील करते हैं उसको अपने शब्दों में उतार सकें।
Propose Love Letter In Hindi 1
हेलो डिअर ( प्रेमी / प्रेमिका का नाम )
कैसी हो तुम ?
बहुत दिनों से मैं अपने दिल की बात तुमसे कहना चाहता था, पर किसी कारण से कह पाया । जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था तभी मुझे तुमसे प्यार हो गया था वो कहते हैं न love at first sight ऐसा तो मैंने पहले सुना था पर तुमको पहली बार देखा तो मुझे विश्वास भी हो गया। आखिर सच में पहली नजर में प्यार हो जाता है।
तुम्हारा चेहरा 24 घंटे मेरी आंखों के सामने झूलता रहता है। रात दिन मुझे बस तुम्हारी ही याद आती है। कोई ऐसी जगह नहीं जहॉं से मुझे तुम्हारी याद ना आए। में तुम से बेहद प्यार करने लगा हूँ। दिन भर में तुमसे मिलने और बात करने के बहाने ढूंढ़ता रहता हूँ। तुम्हे देखने के लिए न जाने कितने चक्कर तुम्हारी गली के लगता हूँ।
तुम्हारी बड़ी बड़ी आँखे मेरे दिल का चैन लूट लिया है , तुम्हारे घने लम्बे बालों ने मुझे पागल कर दिया है। तुम्हारा क्यूट फेस मुझे दर्द में भी मुस्कुराने का हौसला देता है। तुम्हारी साथ में जिंदगी का हर सुख दुःख देखना कहता हूँ।
I Love You So Much ( प्रेमी /प्रेमिका )
also read – प्यार भरा लव लेटर हिंदी में
Propose Love Letter In Hindi – 2
हेलो डिअर ( प्रेमी / प्रेमिका का नाम )
कैसी हो तुम ?
आज मैं तुमसे बहुत जरूरी बात कहना चाहता हूं वैसे यह बात मिलकर भीकी जा सकती है पर मैं तुम्हारे सामने अच्छे से नहीं कह पाउँगा इसलिए इस खत में अपने दिल का हाल लिख रहा हूं। बात बहुत सरल है तुम एक सुंदर लड़की हो और मैं हैंडसम लड़का। मैं तुमको अपना दिल दे बैठा हूँ।
ना जाने कब , जाने अनजाने में मुझे तुमसे प्यार हो गया और अब मुझे बस तुम्हारी ख्याल रात दिन आता रहता है। में तुमसे कोई झूट नहीं कहने वाला , मुझे तो तुमसे सच्चा वाला प्यार हुआ है। तुम्हारी अदाओं ने मुझे दीवाना कर दिया है। में तुमको अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता हूँ। तुम्हारे साथ हर जगह घूमना चाहता हूँ , अब सपने और हकीकत में बस तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ।
तुम मेरे लिए दुनिया की सबसे सुन्दर और प्यारी लड़की हो। तुम्हारे अलावा में किसी को देखना भी नहीं चाहता। i really love you so much .तुम्हारे answer में बेसब्री से इन्तजार करुगा।
Love You So Much Sweetheart
Propose Love Letter In Hindi – 3
हेलो डिअर ( प्रेमी / प्रेमिका का नाम )
कैसी हो तुम ?
तुम तो मुझे जानती ही हो में तुम्हारे सामने जायदा नहीं बोल पाता हूँ , पैर क्या तुमको पता है में तुम्हारे सामने ज़्यादा क्यों नहीं बोल पाता ? आज यह खत मैंने तुम्हें यह बताने के लिए लिखा है। में तुमसे बहुत प्यार करने लगा हूँ।
न जाने कब से तुम से यह कहना चाहता था पर आज जाकर हिम्मत हुई है। तुम मेरे लिए सब कुछ बन गई हो , मुझे अपने से ज्यादा तुम्हारा ख्याल आने लगा है। में तुम्हारी हर पसंद और न पसंद को जानने लगा हूँ। में तुमसे दिखावा वाला प्यार नहीं बल्कि सच्चा प्यार करता हूँ। तुम जब चाहो आजमा लेना।
तुमसे मिलकर ही में प्यार का मतलब समझ पाया हूँ इससे पहले तो मेने बस सुना था। तुम्हे देखकर जैसा मुझे फील होता है वैसा आजतक नहीं हुआ। तुम्हारी आवाज सुनकर ही मेरी सब तकलीफ दूर हो जाती है। तुम्हारी मुस्कान तो मेरे मन में घर कर गई है। अब तुम्हारे बिना जीना नामुमकिन हो गया है।
क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो ? इसका जबाब जरूर देना नहीं तो में बेचैनी से ही पागल हो जाऊंगा। जैसा मैंने सच बोला है तुम भी सच ही कहना और अगर अब तक तुमने इस बारे में नहीं सोचा तो सोच कर मुझे जवाब देना। तुम्हारे जवाब से मेरी जिंदगी में खुशियां आएंगी।
। Love You So Much Sweetheart
also read – प्रेम पत्र |पहला लव लेटर
प्यार का पहला खत कैसे लिखे?
दोस्तों प्यार का पहला खत लिखने के लिए हमको एक दो बार कोशिश करना चाहिए और हम जो भी फील करते हैं उसको अपने शब्दों में लिखना है। लव लेटर के लिए हम शायरी का भी उपयोग कर सकते हैं पर हमको अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका की पसंद का विशेष ध्यान रखना है। हमारी एक छोटी सी गलती हमारा बहुत बड़ा नुकसान कर सकती है इसलिए हमको शांत मन से एकाग्र चित्र होकर अपना लेटर लिखना है।
बॉयफ्रेंड के लिए लव लेटर कैसे लिखे?
बॉयफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखने के लिए हमको उसकी आदतें और हम उससे क्यों प्यार करते हैं यह सब विस्तार में लिखना है। अगर हम को उसके बाइक भाई क्या कार चलाने का तरीका अच्छा लगता है तो हम वह भी लिख सकते हैं वह हमारी केयर कैसे करता है। हमसे कितना प्यार करता है और हमें कितना स्पेशल फील कराता है यह सब लिखना है।
इसके साथ ही हम उससे कितना प्यार करते हैं और जो जो बात हम उससे कहना चाहते हैं उसको साधारण सिंपल तरीके से लिखना है। हमको बॉयफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखते समय उसकी पसंद का विशेष ध्यान रखना है।
लड़की को लव लेटर कैसे लिखते हैं?
दोस्तों लड़की के लिए लव लेटर लिखने के लिए हमको वही सावधानियां बरतनी है जो Propose Love Letter In Hindi – पत्र को लिखने में रखते हैं। लड़की हो या लड़का लिखने का तरीका लगभग एक सा होता है बस हमारी जो फीलिंग है हमको वह लिखनी होती है।
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट ( Propose Love Letter In Hindi ) कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुरु बताएँ।
धन्यवाद।
also read –
- Propose Love Letter In Hindi |प्रपोज लव लेटर
- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं लव लेटर
- ब्रेकअप लव लेटर इन हिंदी