Best 8 Hindi Poetry Short
नमस्कार दोस्तों hindi poetry short में आप के लिए हिन्दी में बेस्ट शार्ट पोएट्री लेकर आये है ।इस पोस्ट की पोएट्री लिस्ट इस प्रकार है ।
Hindi Poetry Short -मोहब्बत की बरसात में
मोहब्बत की बरसात में
जज़्बात के पल भीगा लिए
गैरों के सामने आज भी हमने
अपने आसूं दबा लिए
बारिश की बूंदों ने मौका न दिया
फिर से संभलने का हमें
और हम थे की सैलाब में
फिर से घर बना लिए
कुछ रह गई होगी कमी ,
या जो था वह सही नहीं था।
समझ नहीं पाए तुमको ,
ना तुमने समझाने की कोशिश की
और जितना समझा कम ही लगा,
कभी-कभी तो ऐसा लगा
जैसे जानता ही नहीं मैं तुम्हें ।
कैसा संग था यह हमारा
साथ रहकर भी अधूरा रहा ।
मोहब्बत तो नहीं था मैं तुम्हारी।
शायद कोई जरूरत रहा हूं ,
या शायद कोई मजबूरी।
तुम कहते जरूर थे,
की प्यार करते हो मुझसे ।
पर इतना तो मैं समझ गया था,
मोहब्बत तो नहीं था मैं तुम्हारी ।
Hindi Poetry Short – आज नसीब से मिले हो
आज नसीब से मिले हो
कल क़िस्मत से मिलना
फिर जरा देर रुक कर
मेरी वफाओं से मिलना
नज़रों से नज़रें मिलाना
बस हवाओं से मिलना
रंगीन दुनिया की बाहों में
वादियों की फिज़ाओं से मिलना
पसंद आए मोहब्बत हमारी
तो कल जुनून से मिलना
हम ही हम होंगे वहां
बस सुकून से मिलना
Hindi Poetry Short – तुम्हारी किताब के पन्ने
तुम्हारी किताब के पन्ने
हमने रोज पलट के देखे हैं
यादों के हर अक्षर को
क़िस्मत से उलट के देखे हैं
बहुत स्याही खर्च दी तुमने
खुद की उम्र संजोने में
बहुत पन्ने गीले थे स्याही से
जब तुमसे लिपट के देखे हैं
hindi poetry short
hindi poetry short – मोहब्बत
मोहब्बत ऐसी कि तेरे
इश्क़ में नदी बन जाऊं
तड़प ऐसी हो मिलने कि
चल कर तुझ में मिल जाऊं
तुम रहो सागर की तरह
मीलों दूर अकेले मुझसे
तेरी याद ऐसी आए आसुओं में
मिलके नीला आसमां बन जाऊं
बेशक तेरा प्यार मेरी
समझ से परे है
चीनी भाषा की तरह इसे
सच समझ ना पाऊं
बेशक मोहब्बत है मुझसे तो
हिंदी में इज़हार करो ऐसे कि
तू मुझमें और मैं तुझमें मिल जाऊं
Hindi Poetry Short – दिल की कुछ बातें
दिल की कुछ बातें
आंखों से कहने दो,
वर्षों से कुछ दबे हुए
वो मेरे शब्द बहने दो,
जो न हम कभी बोले
न बोल पाएंगे कभी
उन शब्दों को बस मेरी
आंखों में रहने दो ।
सदियों से दरकती हुई
नदियों की प्रेम भाषा
आसुओं को उसके
बस रेत रहने दो
मिल रही आज भी वो
एक पल को सागर से
प्रेम की इस चुभन को
उसमें और शेष रहने दो ।
टूट कर लाए है झरने
गुरुर पत्थर का,
मुझमें न समाओं तुम
मुझे बस मोम रहने दो
जो मिले संसार तुझसे
मुझे मैं चांद बन जाऊं
तुझे देख पाऊं फिर कभी
न मुझे खामोश रहने दो ।
दूरियां दीमक सी मुझको
रोज खाती हैं ,
तुझसे कहने को जुबां
होठों तक आती है ।
न जुबां बोले न आंखें
फिर भी समझ जाओ
बस एक ऐसी ही
पढ़ने की प्यारी किताब
सपनों में आती है ।।
Hindi Poetry Short -आईना
आज अरसे बाद देखा चेहरा अपना,
उसी शीशे में,
जिसमें बचपन में करते थे अठखेलियां,
जीभ निकालकर नाक पर झुकाना,
और दांत निकालकर चिढ़ाना खुद को ही,
बार- बार तेल लगे बालों को
कंघी से संवारना,
चेहरे को ऊपर नीचे करना,
और ज़ोर – ज़ोर से खुद की नकल उतारना,
आंख निकाल कर बंदर जैसा मुंह बनाना,
मानो आज जैसे मुझसे वही बूढ़ा शीशा बोल रहा हो,
कैसे हो,कहां थे इतने दिन,
बहुत थके थके मालूम होते हो,
आओ मुझसे बातें करो,
मैं तुम्हारी थकान मिटाता हूं,
मुझे पता है,
ज़माने ने बहुत थका दिया है तुम्हें,
वो लोग केवल खुद को जानते हैं इसलिए,
मैंने तुम्हें अपने आपसे दूर इसलिए जाने दिया,
क्यूंकि,
अगर बताता यही सब बातें मैं तुम्हें,
तो नहीं करते तुम विश्वास,
क्यूंकि उम्र ही कुछ ऐसी थी तुम्हारी,
आओ आज बहुत दिनों बाद आए हो,
तुम्हें सच बताता हूं,
तुम पहले से भी बहुत अच्छे और समझदार लग रहे हो,
मुझसे बात करो,
मुझे अपना ही समझो,
मैं आईना हूं तुम्हारा,
अब भी वैसा का वैसा,
तुम्हारे इंतज़ार में बरसों से बैठा,
मुझे पता था तुम आओगे एक दिन मेरे पास,
थककर,
तब मैं तुम्हें अपने साथ बैठाऊंगा,
और बताऊंगा सब कुछ सच सच,
और इस बार तुम मुझ पर विश्वास
करोगे,
क्यूंकि
मैं सच हूं तुम्हारा,
मैं आईना हूं तुम्हारा,
मैं चेहरा हूं तुम्हारा।
Hindi Poetry Short – काजल
बेदाग से चेहरे को तुमने
काजल से सजा लिया,
एक अमावस की काली रात को
जैसे आंखों में समा लिया,
जब भी नज़रे उठाकर
तुम्हें देखने की करता हूं गुस्ताखी,
लगता है जैसे तुमने मुझे
अपना बना लिया,
माना दुनिया के लिए हम कुछ नहीं,
जैसे आपके सामने चांद कुछ नहीं,
आंखों का काजल तलवार सा दिखता है,
मोहब्बत के बाजार में जैसे रोज़ मजनू बिकता है,
सच न सही सपनों में आकर तसल्ली दे जाओ,
कह दो नज़र उठाकर मुझसे
क्यों पड़ा है मेरे पीछे
तू सच में “पागल आशिक” दिखता है ।
दोस्तो आप को हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमे जरुर बताए । आप के feedback से हम को आगे आने वाली पोस्टो मे सुधार कर लिखने मे आसानी होगी । आप के feedback के लिए धन्यवाद । आप का दिन मंगलमय हो ।
also read –
सावित्रीबाई फुले पर निबंध In Hindi
धूनी वाले दादाजी – Dhuni Wale Dada Ji In Hindi
दीपावली मनाने का तरीका , पूजा का मुहूर्त और ग्रहण , Diwali – 2022
Gautam buddha and amrapali – Story of amrapali
Pahli Mulakat – 2 in Hindi|A Love story in hindi|
Daku angulimal ki kahani|बुद्ध और अंगुलिमाल|
Story of Gautam Buddha in hindi | Short story of buddha
Best story in Hindi motivational | Motivational story for students in hindi|
Hindi motivational stories – kismat ka khel
hindi motivational stories – bacche ki kabiliyat
Pahli Mulakat – A Love Story In Hindi ! पहली मुलाक़ात !
ईनाम मै माग़े 100 कोढ़े – chatur kisan ki kahani