Best Story In Hindi Motivational | Motivational Story For Students In Hindi|

दोस्तों यहाँ पर आपके लिए कुछ Best story in Hindi motivational लेकर आए हैं उम्मीद करते हैं आपको यह बहुत पसंद आएगी और आपको अपने लाइफ में मोटिवेशन मिलेगा । आपका ज़्यादा समय न लेते हुए आप के लिए प्रस्तुत है कुछ Best story in Hindi motivational है

Best story in Hindi motivational – बूढ़े बाप का सबक़

नमस्कार दोस्तों यह कहानी है एक बूढ़े पिता की जिसके दो बेटे थे ।न वो कुछ करते थे। न ही अपने पिता का काम में हाथ बँटाते थे । पिता बहुत परेशान हो गया उसने सोचा मेरे जाने के बाद मेरे बच्चे कैसे घर चलाएँगे ।

एक दिन उसने अपने दोनों बच्चों को बुलाया और बोला कि मुझे व्यापार में बहुत घाटा हुआ है, अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा। अब तुम दोनों को मेहनत करके ही कुछ कमाना होगा तभी यह घर चल पाएगा ।

उसके दोनों बच्चे राम और श्याम परेशान हो गए उन्होंने सोचा चलो कुछ किया जाए। अब पिताजी की तबियत ठीक नहीं रहती है। वैसे तो दोनों को काम करने में बहुत दिक़्क़त थी, फिर भी वह नौकरी की तलाश करने लगे ।

Best story in Hindi motivational – तैसे तैसे उनको छोटी मोटी नौकरी लग गई। कुछ दिन वह नौकरी करके उसमें बहाने खोजकर दोनों ने अपनी अपनी नौकरी छोड़ दी। दोनों लड़कों ने मुश्किल से पाँच दस दिन की नौकरी की जिसका उन्हें कोई पैसा नहीं मिला ।

बूढ़े पिता फिर से परेशान हो गए उन्होंने सोचा अब क्या किया जाए । इन दोनों लड़कों को नाकारा बैठे रहने की आदत हो गई है।

मेरे दोनों बच्चे होनहार है पर मेहनत नहीं करना चाहते ।एक दिन पिता ने दोनों को बुलाया और बोला कि मेरी तबियत बहुत ख़राब है ।मैंने डॉक्टर से बात की है डॉक्टर ने बोला है मुझे ठीक होने में कम से कम दो तीन महीने लगेंगे और बहुत सारा पैसा लगेगा इसलिए मैंने यह घर बेच दिया है ।

कल इस घर में नए मालिक आएंगे और मैं कल हॉस्पिटल चला जाऊँगा ।अब तुम दोनों को रहने के लिए और खाने के लिए ख़ुद कुछ करना होगा दोनों लड़कों के पास अब कोई चारा नहीं था।

उन्होंने घर के नए मालिक से कहा यह घर मेरे पिता का था उनकी तबियत ख़राब है इसलिए वह हॉस्पिटल में है। हम लोगों के पास कुछ काम करने को नहीं है।

अगर आप हमें इस घर में एक कमरा दे दें तो आप जो कहोगे हम वो करेंगे।घर का मालिक मान गए । घर के नए मालिक ने दोनों बच्चों से घर के सारे काम करवाना चालू कर दिया।

जैसे-जैसे वो काम करते हैं वैसे-वैसे सोचते कि जब हम इस घर के मालिक थे तो कभी एक गिलास भी नहीं उठाया आज नौकरों की तरह इस घर में काम करना पड़ रहा है दोनों लड़कों को नए मालिक ने घर के सारे काम सिखा दिए ।

जब एक महीना बीत गया तब दोनों लड़कों को अपनी- अपनी पगार दी गई ।पगार बहुत कम थी पर दोनों की लड़कों को बहुत अच्छा लग रहा था क्योंकि यह उनकी पहली पगार थी ।पहली बार उन्होंने अपनी ज़िंदगी में मेहनत करके कुछ कमाया था ।Best story in Hindi motivational

नए मालिक ने बोला तुम दोनों पढें-लिखें हो तुम लोग मेरी व्यापार में मदद क्यों नहीं करते। दोनों बच्चों ने नए नए मालिक की बात मान ली । अब घर का सारा काम सीखने के बाद वो व्यापार का काम धीरे-धीरे सीखने लगे जैसे-जैसे वो काम सीखते उन्हें अपनी गलती का अफ़सोस होता चला जाता ।

वो सोचते मेरे पिता जो व्यापार करते थे , उसने कितनी कोशिश की हम दोनों को अपना व्यापार सिखाने की हमारी गलती की वजह से पिताजी थक हार के व्यापार में घाटा खा गए और उनको अपना व्यापार और घर बेचना पड़ा और हम बस केवल बैठे रहे ।

Best story in Hindi motivational – देखते ही देखते दोनों बच्चे व्यापार में माहिर हो गए । जैसे ही दूसरा महीना बीता तो उनके पिता वापस लौट आए । दोनों बच्चों ने देखा कि पिता की तबीयत बहुत अच्छी है और वो बहुत ख़ुश है ।

पिता ने दोनों बच्चों को बुलाया और बोला तुम लोगों को अब कैसा लग रहा है । पिता जी हमें अपनी गलती का एहसास हो गया है, हम दोनों को सब कुछ होते हुए भी हम दोनों ने मेहनत करना छोड़ दिया था इसलिए हम दिन भर परेशान रहते थे छोटी छोटी सी बात पर चिड़ जाते थे ।

अपने घर व्यापार का कभी महत्व नहीं समझा हम बस यही सोचते थे । कि यह सब बहुत आसानी से मिल जाता है और कभी उसकी क़दर नहीं थी। आज जब हमने मेहनत की तब हमें घर के काम और व्यापार समझ आया ।

पिता ने दोनों के सिर पर हाथ रखा और कहा बेटा मुझे माफ़ कर दो । न मुझे व्यापार में कोई घाटा हुआ है और न ही मैंने यह घर बेचा है ।Best story in Hindi motivationalये जो घर के नए मालिक बन की आए हैं यह मेरा बचपन का दोस्त है ।तुम दोनों को अपनी गलती का एहसास दिलाने के लिए मैंने तुम दोनों से झूठ बोला था।

पहले दोनों बच्चों को बुरा लगा पर यह जान कर बहुत ख़ुशी हुई उनका घर और व्यापार सही सलामत है। दोनों लड़कों को यह समझ आ गया कि मेहनत से कितनी शांति मिलती है और वो जीवन में क्या गलती कर रहे थे ।

अगर उनके पिता ऐसे ही चले जाते तो एक दिन देखते देखते उनके हाथ से सब कुछ चला जाता । अब बूढ़े पिता का काम बड़े अच्छे से चलने लगा क्योंकि उसकी दोनों बेटे घर में और व्यापार में उसका हाथ बटा रहे थे ।

Best story in Hindi motivational – दृढ़ निश्चय

दोस्तों यह कहानी है एक गाँव की है, जहाँ पर एक मेहनती लड़का था और वह गाँव में बहुत से लड़कों से पीछे था। एक बार गाँव में एक साधु आए , उन्होंने कहा जंगल में एक बहुत बड़ा ख़ज़ाना है ।

अगर किसी को ख़ज़ाना चाहिए हो तो जंगल में ढूंढ सकता है ।सबने साधु से कहा कि आप हमारा मार्गदर्शन कीजिए ताकि हमको ख़ज़ाना मिल जाए ।

साधु बोला मेरी उम्र मेरी उम्र हो गई है अब मैं जंगल में नहीं जा सकता। मैं बूढ़ा हूँ ।यह काम केवल युवा ही कर सकते है इसलिए गाँव के युवा लड़के ही ख़ज़ाना ढूंढने के लिए जाए । Best story in Hindi motivational

गाँव के सभी लोगों ने मिलकर पंचायत जोड़ी और सभी हट्टे कट्टे जवानों को जंगल में जाने के लिए तैयार किया क्योकीं जंगल का रास्ता बहुत कठिन था इसलिए जो हट्टे कट्टे थे उन्हीं लोगों को चुना गया।

एक लड़का जो थोड़ा कमज़ोर था उसने पंचायत से निवेदन किया कि मुझे भी जाने की आज्ञा मिले तो क्या पता मुझे ही ख़ज़ाना मिल जाए । पंचायत ने सोचा यह लड़का मेहनती है पर कमज़ोर है इसलिए इसको भेजना उचित नहीं है तभी साधु बीच में बोला था जिसकी क़िस्मत में होगा उसको ही ख़ज़ाना मिलेगा । क्या पता ख़ज़ाना किस की क़िस्मत में हो ।

यह सुनकर पंचायत उसको भेजने के लिए राज़ी हो गई । गांवों से कुल 10 लड़के जंगल के लिए निकले 11वा लड़का कमज़ोर था पर मेहनती था जंगल में बीच में एक नदी पड़ी कुछ लड़के वहीं बैठे थे उसमें से कुछ तेरते नहीं आता था ।

वह वहीं से गाँव के लिए वापस हो गए ।अब बस छह लड़के ही बचे थे कुछ ने नदी मैं छलांग लगायी और कुछ आधे रास्ते में बह गए । जैसे तैसे बहे हुए लड़के किनारे पर पहुँचे ।सिर्फ़ 4 लड़के ही नदी को पार कर पाए ।

थोड़ा आगे जाकर एक बहुत बड़ा पहाड़ा आया । पहाड़ पर चढ़ते चढ़ते एक लड़का घायल हो गया । जो लड़का कमज़ोर था वह थक कर गिर गया और बाक़ी के बचे लड़कों ने उसका मज़ाक़ उड़ाया और उसको उसी के हाल पर छोड़ दिया । वह लड़का उठकर धीरे धीरे आगे की ओर बढ़ने लगा ।

Best story in Hindi motivational रास्ते में तेज तूफ़ान आया और सभी लड़के छिन्न-भिन्न हो गए। देखते देखते ही रात हो गई। अब जंगल के जानवरों की आवाज़ आने लगी सभी लड़की डर के मारे कांप लगे और धीरे धीरे वापिस गाँव की ओर जाने लगे।

सुबह होते ही देखा तो सभी 10 लड़के गाँव वापस आ गए थे । लेकिन सिर्फ़ एक लड़का जो कमज़ोर था अब भी जंगल में था । सबने सोचा हो सकता है उसके साथ कोई हादसा हो गया हो ।अब वह वापस नहीं आएगा। सब गाँव वालों ने मिलकर उसके लिए अफ़सोस किया ।

गाँव का कोई भी आदमी उसको जंगल में देखने के लिए जाने को तैयार नहीं था । उसके परिवार में सिर्फ़ उसकी बूढ़ी माँ थी जिसको जंगल का रास्ता पता नहीं था और न ठीक से दिखाई देता था उसने बहुत प्रयत्न किये जंगल जाने की पर वह कहीं कि कहीं पहुँच जाती थी ।Best story in Hindi motivational

जैसे ही गाँव के लोग देखते हैं कि उसकी माँ गाँव से बाहर जा रही है तो उसको वापस घर ले जाते थे । क्योंकी सारे गाँव के लोगों को यक़ीन था की वह लड़का अब इस दुनिया में नहीं रहा ।

पंचायत ने एक दिन फ़ैसला किया कि अब कोई भी लड़का अपनी जान जोखिम में डालकर जंगल नहीं जाएगा चाहे किसी को ख़ज़ाना मिले अथवा वह ख़ज़ाना किसी को भी न मिले । आप पढ़ रहे Best story in Hindi motivational ।

पर जंगल कोई नहीं जाएगा। देखते ही देखते एक हफ़्ता बीत गया उस लड़के का कोई अता पता नहीं चला । एक दिन अचानक वह लड़का ढेर सारा सोना लेकर वापस गाँव आ गया ।

गाँव में दोबारा पूरी पंचायत बैठी गाँव के लोग इकट्ठा हुए और साधु को बुलाया गया और उस लड़के से पूछा गया आख़िर कैसे वह लड़का जो गाँव में कमज़ोर था कैसे ख़ज़ाने तक पहुँचा और कैसे इतना सारा सोना लेकर वापस आ गया ? आप पढ़ Best story in Hindi motivational ।

इतने दिन उसको जानवरों ने खाया लड़का बोला मैं औरों से थोड़ा कमज़ोर था इसलिए मैंने ज़्यादा हिम्मत की मैंने कभी हार नहीं मानी जैसे -जैसे परस्थिति गंभीर होती गई बैसे में धैर्य और साहस से स्थिति पर नियंत्रण करता गया।

मैंने न हिम्मत हारी ना पीछे जाने का सोचा । पहले दिन जब रात हुई तब मुझे जंगल में 1 गुफा मिल गई मैं वहीं रहने लगा और और दिन के वक़्त ख़ज़ाने की खोज करने लगा।

आँधी तूफ़ान आते गए पर मैंने हिम्मत नहीं हारी मैं रोज़ निरंतर आगे की ओर बढ़ते गया और मुझे ख़ज़ाना मिल गया । दोस्तों आप को Best story in Hindi motivational कैसी लग रही है ?

जैसे ही मुझे ख़ज़ाना मिला वैसे ही मैं यह ख़ज़ाना लेकर गाँव वापिस आ गया । इस ख़ज़ाने से गाँव में वह लोग जो अधिक ग़रीब हैं उनकी मदद हो सकती है तथा गाँव में विकास का काम हो सकता है यह कहकर आधा ख़ज़ाना उसने पंचायत को दे दिया बाक़ी बचा ख़ज़ाना उसने ख़ुद रख लिया ।आप Best story in Hindi motivational में आगे पड़ेगे ईमान की कहानी ।

सीख – दोस्तों यह कहानी हमें सिखाती है कि अगर आदमी जो सोच ले वह कर सकता है । उसके दृढ़ निश्चय के सामने उसकी शारीरिक अवस्था कभी आपदा नहीं बन सकती । उस लड़के ने कमज़ोर होते हुए भी हार नहीं मानी और निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता गया । यही दृढ़ निश्चय हमारा अपने लक्ष्य के प्रति हो तो हम आज के समय में कुछ भी हासिल कर सकते हैं ।

Best story in Hindi motivational -ईमान

नमस्कार दोस्तों यह कहानी है एक चाय वाले की शर्दियों के समय में रमेश की चाय की दुकान पर बहुत भीड़ हुआ करती थी । एक दिन रमेश को सामने वाली स्कूल से चाय का ऑर्डर आया ।

रमेश ने चाय भरी ही थी तभी एक महिला चाय चाय के लिए आई । रमेश ने उसको निकालकर चाय दी और गिलास में सजाकर चाय स्कूल के लिए चल दिया । महिला के पास समय कम था इसलिए उसने रमेश का इंतज़ार किए बिना चाय के रुपये गिलास के नीचे दबाकर चली गई ।

जब रमेश वापिस आया तो उसने देखा यह तो दो चाय के पैसे हैं और उस महिला महिला ने केवल एक चाय पी है । आप पढ़ रहे Best story in Hindi motivational में ईमान की कहानी ।

रमेश परेशान हो गया सोचने लगा मैं यह पैसे कैसे ले सकता हूँ । यह पैसे मेरी मेहनत की नहीं है । यह तो गलती से मुझे मिले हैं । मैं इन पैसों को कैसे लौटाऊँगा ।रमेश इधर उधर उस महिला को देखने लगा बहुत ढूंढने के बाद भी वह महिला उसे कहीं नहीं मिली ।

रमेश ने दुकान बंद की और घर चला गया । रमेश इसी चिंता में डूबा रहा आख़िर मैं हराम के पैसे क्यों लूँ वह मेरी मेहनत के पैसे नहीं है मेरी पूरी ज़िंदगी में मैंने आज तक किसी से 1 रुपया ज़्यादा नहीं लिया। Best story in Hindi motivational मैं तो बस वही पैसे लेता हूँ जो मेरी मेहनत की है। रमेश ने बहुत सोचा कि मैं पैसे वापस करूँगा ।

पर उसको पैसे वापस करने के लिए कोई तरकीब नहीं सूझ रही थी ।रमेश अगले दिन दुकान जल्दी चला गया उसने चाय बनायी और थर्मस में रखकर उस महिला को ढूँढने लगा ।रमेश ने सोचा महिला पैदल थी तो ज़्यादा दूर की रहने वाली नहीं होगी ।

रमेश रोज़ सुबह जल्दी दुकान जाता और चाय बनाकर घर-घर जाकर गेट खटखटाता। आप को Best story in Hindi motivational में कौन सी कहानी सबसे अच्छी लगी ?

देखते ही देखते एक हफ़्ता बीत गया रमेश ने लगभग आस पास के सभी घरों में उस महिला को ढूँढ लिया और उसको ना वह महिला मिली न वह वो पैसे लौटा पाया पर रमेश ने हार नहीं मानी वह कोशिश करता रहा । आप पढ़ रहे Best story in Hindi motivational । कुछ दिनों बाद उसकी दुकान के पास के लगभग सभी घर पर उसने उस महिला को खोज लिया था ।

अब केवल दस-बाहर घर ही बचे थे । रमेश बड़ा निराश हो गया रमेश ने सोचा इन 10 घरों में और मैं एक बार और कोशिश कर लेता हूँ । अगर वह महिला अब नहीं मिलेगी तो मुझे नहीं पता मैं कैसे यह पैसे वापस लौटा पाऊंगा ।

जब रमेश आख़िरी घर में गया तो देखा कि वही महिला जो उसकी दुकान पर ज़्यादा पैसे रख गई थी वह रहती है ।रमेश ने उसे बोला की आप ने मेरी दुकान पर चाय पी थी महिला ने बोला हाँ ।

याद है मुझे । रमेश ने बोला – आपने मेरी दुकान पर 5 रुपये अधिक रख दिए थे ।मैं आपको वहीं वापस करने आया हूँ ।महिला बोली पर आप चाय क्यों साथ लाए हो ? रमेश बोला अगर आपको पैसे वापस नहीं चाहिए तो आप आप चाय ले लीजिए ।

महिला ने रमेश से एक चाय लीली । Best story in Hindi motivational महिला बोली आख़िर तुमको मेरे घर का पता किसने बताया।

रमेश ने कहा कि मैंने पूरी ज़िंदगी मैं आज तक किसी से एक रुपया अधिक नहीं लिया है । आपने तो मुझे 5 रुपये अधिक दे दिये थे । मुझे यह पैसे मेरे हक़ के नहीं लगते । मुझे लगता है यह पैसे ग़लत तरीक़े से लिए गए है । इसलिए मैं आपको वापस करने के लिए आया हूँ ।

यहाँ पर सभी घरों में रोज़ जा जाकर आपको ढूँढ रहा था भगवान की कृपा से आज आप मुझे मिल गई और मेरे सर से इन पैसों का बोझ कम होगा ।आप को Best story in Hindi motivational पढ़ कर फीड बैक जरूरु भेजिए ।

महिला रमेश की बात सुनकर दंग रह गई महिला ने बोला ऐसा भी नहीं होता है ऐसा कौन करता है आज के ज़माने में 5 रुपये ही तो थे कोई बड़ी रख में थोड़ी थी । रमेश बोला पैसे में बड़ी यह बड़ी बात नहीं होती बात ईमान की है मैडम और मेरे ईमान नहीं कहता कि यह पैसे मेरे है इसलिए मैं आपको ढूँढ रहा था ।

महिला के दिल में रमेश के प्रति इज़्ज़त बढ़ गई । महिला ने बोला मैंने अपनी ज़िंदगी में तुम जैसा ईमान वाला आदमी नहीं देखा । अगर तुम जैसा आदमी और भी हो जाए तो सारी दुनियाँ सुधार जाएगी ।

उपदेश – दोस्तों यह कहानी हमें यह सिखाती है कि अगर गलती से भी किसी ने हमें अपनी मेहनत से अधिक पैसे दे दिए हैं तो हमें उसको वह वापस कर देना चाहिए क्योंकि मेहनत के पैसे से ही सकून मिलता है।

read more –