Rajkumar ko kabhi dukh dekhne na mile isliye banaya naya nagar

चक्रवर्ती सम्राट राजा शुद्धोधन के यहां पुत्र हुआ तब कुछ ब्राह्मणों ने आकर यह भविष्यवाणी की राजा का बेटा या तो महान शासक बनेगा या फिर एक महान सन्यासी बनेगा । इस बात को सुनकर राजा चिंतित हो गए ।

राजा को उनके शुभचिंतकों ने सलाह दी अगर उनका लड़का कभी दुख नहीं देखेगा तो वह सन्यासी नहीं बनेगा। राजा को यह सलाह बहुत पसंद आई और राजा ने वही किया

राजकुमार के महल से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाए और जब भी राजकुमार महल से बाहर जाता तो जिन गलियों से कुमार गुजरता उन गलियों को सजा दिया जाता । वहां से गरीब और दुखी लोगों को हटा दिया जाता । ऐसा बहुत समय तक चला।

जब बुद्ध के शिष्य ने एक नृतिका के घर रहने की अनुमति मागी तब क्या कहा बुद्ध ने – read more

कुछ समय पश्चात राजा ने नगर में एक अलग से शहर बसाया जिसमें दुखी बीमार वृद्ध सभी लोगों को अलग से रखा गया ताकि राजकुमार कभी अपने जीवन में दुख ना देख पाए ।

जीवन में पहली बार देखा वृद्ध और बीमार

एक राजकुमार अपने सारथी मित्र को लेकर नगर में उस गली से जाते हैं जहां से जाना तय नहीं होता है । रास्ते में राजकुमार को एक वृद्ध मिलता है वृद्ध को देखकर राजकुमार आश्चर्यचकित हो जाते हैं और अपने मित्र से पूछते हैं ? यह व्यक्ति ऐसा क्यों है क्या हुआ है इसको राजकुमार इसको कुछ नहीं हुआ यह इसकी वृद्ध अवस्था है ।

जीवन में सबको यह देखना पड़ता है राजकुमार पूछते हैं क्या मैं भी ऐसा हो जाऊंगा मित्र कहता है हां महाराज एक दिन आप भी ऐसे हो जाएंगे जीवन में मनुष्य की तीन अवस्थाएं होती हैं बाल अवस्था जवान अवस्था और वृद्ध अवस्था यह तीनों सभी को भोगने पड़ते हैं।

भोपाल में जब एक अनजान लड़की को देखते ही हो जाता है रोहित को प्यार । उसे पाने के लिए कर देता है सारी हदे पारread more

जब आगे चलते हैं तब राजकुमार को एक बीमार व्यक्ति दिखता है राजकुमार फिर विचलित हो जाते हैं और अपने मित्र से पूछते हैं इसको क्या हुआ है यह ऐसा क्यों तब उनका मित्र समझाता है यह व्यक्ति बीमार है इसको कोई रोग हुआ है ।

एक किसान बचाता है राजा की जान और जब इनाम ईनाम की बात आती है तो मागता है 50 कोड़े  – read more

राजकुमार फिर पूछते हैं क्या मैं भी बीमार हो सकता हूँ ? क्या सब बीमार होते हैं ।

राज कुमार का मित्र कहता है यह नहीं कह सकता बीमारी तो कर्मों का फल है कोई भी बीमार हो सकता है और हो सकता है कोई कभी बीमार ही ना हो इसका कोई निश्चय नहीं है, पर जीवन में जैसा सुख होता है वैसा ही दुख होता है जैसे लोग निरोगी होते हैं वैसे ही रोक रोगी होते हैं ।Rajkumar ko kabhi dukh dekhne na mile isliye banaya naya nagar

अपने जीवन में पहले कभी राजकुमार ने ना कोई वृद्ध देखा था ना कोई बीमार देखा था युवा अवस्था मैं आज आने तक उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा। आज उनका मन विचलित हुआ था और मन में एक अलग ही तूफान चल रहा था ।

यह घटना भगवान बुद्ध के जीवन की है उनके पिता महाराज शुद्धोधन बुद्ध को जीवन में कभी दुख का एहसास ना हो इसलिए ऐसा करवाते हैं शुद्धोधन नहीं चाहते कि उनका बेटा सन्यासी बने ।

वैशाली की सबसे सुंदर स्त्री ने जब फैलाया बुद्ध को फ़साने के लिए जाल .. read more

वह हमेशा से सिद्धार्थ को दुख से दूर रखते हैं और राज्य में आदेश देते हैं कि राजकुमार को हमेशा दुख से दूर रखा जाए ।

बुद्ध के महल के पास एक रंग महल बनवाया जाता है ताकि सिद्धार्थ हमेशा भोग विलास में डूबे रहे पर सिद्धार्थ को भोग विलास में तनक भी रुचि नहीं थी वह इतने सीधे और शांति थे कि यह सब कुर्तियां उनको छू भी नहीं पाई ।

सत्य की खोज

बुद्ध अपने 1 साल के बच्चे राहुल और अपनी पत्नी यशोधरा को छोड़कर सत्य के मार्ग की खोज में निकल जाते हैं वह लोगों का दुख दूर करने के लिए सन्यास धारण करते हैं ।

धर्म के मार्ग पर कुछ साल चलने के बाद उनको सत्य का ज्ञान हो जाता है और वह प्रकाश की तरह जलकर सारे संसार को एक नया मार्ग दिखाते हैं जो आगे चलकर बुद्ध धर्म बन जाता है आज बुद्ध धर्म के दुनिया में सबसे ज्यादा अनुवाई है और सबसे ज्यादा ग्रहण करने वाला धर्म है ।

बुद्ध को सत्य का गायन कहा हुआ ?

कई सालो की तपस्या के बाद बोध को सत्य का गायन हुआ । बचपन से ही करुणा से भरे हुए बुद्ध अपने सावोच्य को प्राप्त कर लेते है ।बुद्ध को सत्य का ज्ञान एक बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे हुआ था ।

बुद्ध का प्रभाव

जब बुद्ध को सत्य का ज्ञान हुआ तब उनका प्रभाव इतना अधिक तेज था कि बहुत से राजा महाराजा हिंदू ऋषि मुनि अपने शिष्यों सहित उनके आश्रम में आकर सन्यासी बन जाते बुद्ध जहां जहां जाते हैं वहां वहां व्यापारी सैनिक नए युवक सब उनके अनिमाए बनते जाते हैं ।Rajkumar ko kabhi dukh dekhne na mile isliye banaya naya nagar

दोस्तों आप को हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हेम फीडबैक ज़रूर भेजें । आप के फीडबैक से हेम आप की पसन्द और ना पसन्द का पता चलता है । हम आप को अच्छी – अच्छी पोस्ट लिखने ले लिए प्रतिबध है । हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आप का धन्यवाद ।

also read –

सावित्रीबाई फुले पर निबंध In Hindi

नवरात्री पर निबंध

धूनी वाले दादाजी – Dhuni Wale Dada Ji In Hindi

दीपावली मनाने का तरीका , पूजा का मुहूर्त और ग्रहण , Diwali – 2022

Gautam buddha and amrapali – Story of amrapali

Pahli Mulakat – 2 in Hindi|A Love story in hindi|

Buddha and ananda story

Daku angulimal ki kahani|बुद्ध और अंगुलिमाल|

chatur kisan ki kahani

Hindi story of tenali rama

Story of Gautam Buddha in hindi | Short story of buddha

Best story in Hindi motivational | Motivational story for students in hindi|

Hindi motivational stories – kismat ka khel

hindi motivational stories – bacche ki kabiliyat

Pahli Mulakat – A Love Story In Hindi ! पहली मुलाक़ात !

2 line shayari love in Hindi

Hindi Sher o Shayari on love

Leave a Comment