यह वक्त यूं ही गुजर जाए तो अच्छा है
हम चुप रहें तो ही अच्छा है ।
बहुत सुन चुके तेरी तारीफ गैरों से
हम सच न कहें तो अच्छा है ।
मेरी भी गलती है लेकिन
तुम भी अपनी मानो तो अच्छा है ।
टूटे हुए इस रिश्ते को
और न तोड़ो तो अच्छा है ।
poetry in hindi, लाख बद्दुआ दो जाते जाते
लाख बद्दुआ दो जाते जाते
यूँ झूट न बोलो तो अच्छा है ।
बदनाम कर चुके हो हमें महफिलों में
हम कुछ ना कहें तो अच्छा है ।
तुम नादान हम बेवफा
चलो यह इल्जाम भी अच्छा है ।
मोहब्बत में मिला है हमको जो सिला
हम किसी से न कहें तो अच्छा है ।
poetry in hindi, में हमेशा तारीफ करूंगा तेरी
में हमेशा तारीफ करूंगा तेरी
तुम मानो या न मानो अच्छा है ।
तेरे चहरे पर मरने वाले हजार मिलेंगे तुमको
मिले जो कोई हम सा तो अच्छा है ।
also read –
Hindi poems for kids |15 Best Hindi poem for children|बच्चों की कविताएं
सावित्रीबाई फुले पर निबंध In Hindi
धूनी वाले दादाजी – Dhuni Wale Dada Ji In Hindi
दीपावली मनाने का तरीका , पूजा का मुहूर्त और ग्रहण , Diwali – 2022
Gautam buddha and amrapali – Story of amrapali