15 Best Hindi Poems For Kids|बच्चों की कविता हिंदी में

hindi poems for kids

दोस्तों यह पोस्ट बच्चों को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है । इस पोस्ट में बच्चों के लिए हिन्दी में कविता व Hindi poems for kids, Short poems for kids, kids poem in hindi download आप को आगे पड़ने मिलेगी उम्मीद है आप को यह पसंद आयेगी । 15 best hindi poems for kids are –


15 Best hindi poems for kids

इस बार शेर साहब का,

जन्मदिवस जब आया।

राजाजी ने कवि सम्मेलन,

जंगल में करवाया ।

मंच विराजे कविगण सारे ,

संचालक कवि भालू ।

पुष्पहार से तभी हो गया ,

स्वागत उनका चालू ।

सर्वप्रथम कवयित्री मैना,

माइक सम्मुख आई ।

सरस्वती वंदना शुरू कर,

ग़ज़लें खूब सुनाई ।

इसके ठीक तुरंत बाद ही ,

कविवर बंदर आए ।

शेर महोदय के शासन पर ,

जमकर व्यंग्य सुनाए ।

ख़रगोश जी ने बालगीत ,

गाकर मस्त सुनाया ।

गीतकार जिराफ़ ने माइक पर ,

अपना रंग जमाया ।

तभी मिस कोयल स्वर कोकिला ,

बड़ी अदा से आई ।

लगी सुनाने शेर-शायरी,

महफ़िल खूब सजाई ।

वीर रस कवि हाथी मंच पर,

कविता पढ़ चिंघाड़ा ।

जंगल काट रहे मानव को ,

कविता से धिक्कारा ।

कवि सम्मेलन भीड़ खचाखच ,

बजा रहे सब ताली ।

वाह-वाह कर रहे बीच में,

शेर जनाबेआली।

तभी हास्य के काव्य सुनाने ,

गधा मंच पर आया ।

बीच भँवर में भूल गया सब,

याद न कुछ कर पाया ।

श्रोता हुल्लड़ मचा रहे थे

गधा खड़ा ज्यों ठूंठ ।

संचालक भालू ने देखा ,

गधा हो रहा हूट।

संचालक बोले श्रोताओं ,

यही तो कहकहा है ।

याद न रखता भूल हीं जाता,

सचमुच का गधा है ।

कान पकड़ के कवि गंधर्व बोला,

ढेंचू-ढेंचू सॉरी।

कवि सम्मेलन ख़त्म हुआ सब ,

खिसके बारी-बारी ।

Hindi poems for kids – वर्षा आई

वर्षा आई -वर्षा आई ,

डाल डाल हरियाली छाई ।

काले-काले बादल आए,

उमड़- घुमड़कर नभ पर छाए ।

बिजली चम-चम चमक दिखाएँ ,

रिमझिम-रिमझिम बूदें आएँ ।

डाल-डाल हरियाली छाई ,

पात-पात पर ख़ुशियाँ आई ।

सूखी नदियाँ जल भर लाई

धरती पर ख़ुशहाली आई ।

कोयल कुक-कूक हरषाए ,

पीहू- पीहू पपीहा गाए ।

काले बादल गड़ – गड़ गाएँ ,

मोर नाच- नाच लाहराएँ ।

ऋृतू सुहानी है मन भाई,

वर्षा आई वर्षा आई ।

Hindi poems for kids – नवीन युग

कल पुर्ज़ो का शोर बड़ा ,

वाहन चलते धूल उड़ा ।

बिन पानी वाले नल है ,

मीठे जल का नहीं कुआँ ।

अमराई की बात नहीं ,

हरियाली का साथ नहीं ।

यहाँ ईंट के जंगल है ,

बरगद बाबा नहीं यहाँ ।

दोड़ भाग आपा धापी ,

यहाँ नहीं अपना साथी ।

सभी सुनें दिल की बातें ,

जाऊँ , ऐसे लोग जहाँ ।

बस फ़ैशन के है क़िस्से ,

यही बचा अपने हिस्से ।

महँगाई बेहाल किए ,

बेचैनी है यहाँ वहाँ ।

सड़कों पर है धुआँ – धुआँ ,

माँ मैं जाऊँ बता कहाँ ?

Hindi poems for kids – नदी और सागर

एक दिवस सागर नादिया से ,

बोला मुझमें खारा पानी ।

तुम मुझमें क्यों मिलने आती ,

लेकर अपना मीठा पानी ?

नदियाँ मंद-मंद मुसकाई ,

सागर को एक कथा सुनाई।

तुमसे ही में जीवन पाऊँ ,

सो आकर तुममें मिल जाऊँ ।

सागर बोला नादिया बोलो ,

कब तक यह कर पाओगी ?

मेरे खारेपन को आख़िर ,

कब तक गले लगाओगी ?

नादिया बोली में मीठी हूँ ,

मीठा जल ही लाऊँगी।

जब तक तुम मीठे न होते ,

तब तक फिर-फिर आऊँगी ।

Hindi poems for kids -सुबह और गौरैया

सुबह-सुबह आई गौरैया,

फूल हँसे मुसकाई कलियाँ ।

भौंरा गुन-गुन गीत सुनाता,

हुई सुबह, बह हमें बताता ।

चिड़िया चीं-चीं चहका करती,

मंद- मंद सी हवा है बहती।

गाय व बछिया हल्ला करती,

मंदिर में घंटी है बजती ।

उठो नींद से प्यारे बच्चों ,

हुई भोर है जागो बच्चों ।

विद्यालय तुम समय से जाओ ,

जीवन को आदर्श बनाओ ।

Hindi poems for kids – चिड़िया का घर

एक चड़िया खुले आसमान में रहती है,

एक दिन आया उसको ख्याल।

क्यों न बनाऊं में अपना घर ,

सबसे पहले उसने खोजा।

एक बड़ा पेड़ जिस पर ,

न रहता हो कोई।

इधर-उधर से उड़- उड़ कर ,

फिर वो लायी तिनके सारे।

खूब करे वो मेहनत दिनभर ,

घर बनाने में लगी रहे।

सब देखकर उसको हिम्मत देते ,

नय-नय तरिके उसे बताते।

देखते ही देखते बन गया उसका ,

एक सुन्दर प्यारा सा घर।

Hindi poems for kids – राखी

आओ मेरे प्यारे भैया ,
तुमको तिलक लगा दूँ।
साल में एक बार है आती ,
राखी की बेला प्यारी।
सदा खुस रहो तुम भैया ,
यही प्रार्थना करती हूँ।
जब तक रहे सूरज-धरती,
तब तक रहे उम्र तुम्हारी।
खूब करो तुम तरक्की भैया ,
हर सपना हो पूरा भाई।
मुँह खोलो अब लड्डू खा लो ,
हाथ बढ़ाओ राखी लाई ।
देखो कितनी सुन्दर राखी लाई ,
बहिन तुम्हारी मेरे भाई।

तुमको भी कुछ देना होगा ,
मेरी रक्छा का वचन लेना होगा।
गिफ्ट , कपडे कुछ भी देदो ,
मुझको तो है सब कुछ प्यारा।

मेरी बहिन तुम कितनी प्यारी हो ,
गिफ्ट भी दुगा वचन भी दुगा।
जो तुम मागो सबकुछ दुगा ,
रक्छा का में वचन में देता।
गिफ्ट भी लाया तुमको सारे ,
तुमको कभी आंच न आने दुगा।

Hindi poems for kids -जंगल

कितना सुन्दर कितना हरा,

लगता है यह जंगल।

कितने सारे पेड़ यहाँ होते ,

कितने सारे रहते जानवर।

शेर भी मिलता , भालू भी मिलता ,

मिलता यहाँ प्यारा खरगोश।

लकड़ी भी मिलती, फल भी मिलते ,

पानी के यहाँ , झरने भी निकलते।

जीवन दायक होते जंगल ,

फिर क्यों जाने काटते जंगल।

पर्यावरण के लिए महत्यपूर्ण है होते ,

जंगल के सारे पेड़ और पौधे ।

पछियों का भी होता बसेरा ,

नदियों की कल होती है।

जंगल की हर सुबह ,

जाने कितनी अच्छी होती है।

ऊँचे – ऊँचे पहाड़ भी मिलते ,

औषदीयों के भंडार भी मिलत।

सूरज की पहली किरण में,

कितना सुन्दर लगता है जंगल।

hindi poems for kids -किसान

किसान 
हम सब  को अनाज उगता है 
कड़ी धूम में हल चलाता है।
खूब मेहनत करके धरती पर
अनाज उगता है ।
गाय पाल कर हम सब को,
दूध खूब पीलता है ।
भाग दौड़ की इस दुनिया में ,
अब भी सान से रहता है।
खूब तरक्की करले सब पर ,
किसान ही तो सबको अन्य उगता है।
आम ,सेव, अंगूर न जाने,
कितने फल उगता है ।
सब्जी भी तो किसान उगता,
तब को सबको भाता है ।
भारत की अर्थ विवस्था में भी,
पूरा योगदान देता है।
किसान से है दुनिया सारी,
किसान अकेला सब पर भरी।

hindi poems for kids – शहर के बच्चे

होते कैसे खेत खलियान बताओं ,
किसी होती गाओं की मिटटी। 
नहीं देखा हमने कुआं गाओ का ,
न देखि फसलों की हरियाली। 
पढ़ा सुना अब तक जो हमने ,
गाँव को अब तक न देखा है। 
चिड़िया फुदकती है पेड़ो पर ,
पंछी गाना गाते है। 
खूब सुना है हम सब ने ,
हल और किसान के बारे में। 
गाय- भैस होती है कैसी ,
कैसे चारा कहती है?
सुना - सुना है सब कुछ हमने ,
गाँव देखने जाना है।
शहर में तो बस बगीचे होते ,
हॉर्न बजाते मोटर कार है होती। 
न पेड़ होते आम के ,
न पेड़ो पर झूले होते। 
बताओं हमको मम्मी पापा ,
कब ले चलोगे गाँव में।

hindi poems for kids – हाथी

      हाथी
जानवरो में सबसे बड़ा ,
होता सब से शांत है। 
बड़े बड़े कान है होते ,
लम्बी होती पूछ है। 
शांति का प्रतीक मन जाता,
हाथी बड़ा शरीफ है। 
जहा से भी चलता है ,
घरती कपने जैसी लगती है। 
किसी से न लड़ता झगता है ,
हरे पत्ते खाता रहता है। 
बच्चो को बहुत भाता है ,
हाथी खूब मटक कर जाता है। 
सूंड से करतव दिखता है ,
 ढेर सारा पानी पी जाता है। 
ऊंची-ऊंची डाल को ,
सूंड से पकड़ लेता है।

hindi poems for kids -दिवाली

      दिवाली 
दीपों का है त्यौहार दिवाली ,
बच्चो को भाति है दिवाली। 
चुनु-मनु मीना-गुड़िया ,
जला रहे है दीपक सारे।
स्कूल की है सब की छुट्टी ,
सब को छाई मौज मस्ती। 
सबके घर बनी मिठाई ,
पटाखों की है लड़ी आई। 
सबके दरवाजे पर बनी है रंगोली ,
देखो सबकी प्यारी दिवाली आई। 
घर-घर दीप जले है ,
सब एक दूसरे से गले मिले है। 
सबके घर में सफाई होती ,
लछमी गणेश की पूजा होती। 
सबको आते कपडे नए ,
दिवाली सभी मानते। 
झिलमिल लगाकर घर है चमके ,
खूब फूटे पटाखे सबके।

best hindi poems for children – होली

       होली
देखो देखो आयी होली,
रंगों को लेकर आयी होली। 
बैंड बजे है  बजे मजीरा,
नाचे सब झूम झूम ।
हर तरफ़ बिखरे है रंग ,
नाच रहे हैं सब संग-संग।
लेकर पिचकारी मुनिया भागे,
रंग लगाकर मुन्ना दौड़े ।
सबके मन को भाई होली,
देखो देखो आयी होली ।
खा लो गुजिया लगा लो गुलाल ,
सब खेलों  होली एक साथ।
पक्का कोई रंग न लगाना ,
कल सब को है स्कूल जाना ।
सबको है भाई होली, 
देखो-देखो आयी होली ।
बच्चे हों या बड़े हो सारे,
झूम रहे हैं साथ-साथ
लगा रहे हैं सबको गले,
खेल रहे है होली सब ।
सबको है भाई होली ,
देखो देखो आई होली ।

best hindi poems for children -पतंग

आसमान में उड़ती है एसे,
जैसे उड़ रही हो चील ।
हवा के संग चलती जाती,
ऊपर और उड़ते ही जाती।
रंग बिरंगे  कलर में आती ,
देखो पतंग कट भी जाती ।
ख़ूब मस्ती हो जाती है,
पतंग उड़ाने जब जाते हैं ।
सबसे ऊपर से उड़े पतंग,
आसमान में दिखें पतंग ।
कोई खींचे मांझा कोई देवें ढील ,
किसी का धागा छूटे ।
किसी की कटी पतंग,
सबको मज़ा आता है ।
पतंग उड़ाने का भी एक,
अलग ही मौसम आता है ।
बच्चों की है फ़ेवरेट पतंग, 
पंछियों से भी ऊपर उड़ती पतंग।

दोस्तों यह सबसे अच्छी कविता है जो hindi poems for kids में आती है । आशा करता हूँ आप को पसंद आई होगी । आप मुझे email से सुझाओ बेज सकते है ।

Hindi poems for kids |15 Best Hindi poem for children|बच्चों की कविताएं

सावित्रीबाई फुले पर निबंध In Hindi

नवरात्री पर निबंध

धूनी वाले दादाजी – Dhuni Wale Dada Ji In Hindi

दीपावली मनाने का तरीका , पूजा का मुहूर्त और ग्रहण , Diwali – 2022

Gautam buddha and amrapali – Story of amrapali

Pahli Mulakat – 2 in Hindi|A Love story in hindi|

Buddha and ananda story

Daku angulimal ki kahani|बुद्ध और अंगुलिमाल|

chatur kisan ki kahani

Hindi story of tenali rama

Story of Gautam Buddha in hindi | Short story of buddha

Best story in Hindi motivational | Motivational story for students in hindi|

Hindi motivational stories – kismat ka khel

hindi motivational stories – bacche ki kabiliyat

Pahli Mulakat – A Love Story In Hindi ! पहली मुलाक़ात !

2 line shayari love in Hindi

Hindi Sher o Shayari on love