दर्द भरी लव लेटर इन हिंदी|ब्रेकअप लव लेटर इन हिंदी

दोस्तों आज हम आपके लिए दर्द भरी लव लेटर इन हिंदी लेकर आए हैं।  इससे पहले भी हम हिंदी में प्रेम पत्र लेकर आए है ,अगर आपको और प्रेम पत्र पढ़ना है तो आप हमारी पुरानी पोस्ट देख सकते हैं।  

 दर्द भरे लव लेटर में हम अपने प्रेमी को प्यार में जो दर्द हमको मिलता है उसका उल्लेख करते हैं। यह लेटर (dard bhari love letter in hindi) एक तरह से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए बड़ा महत्वपूर्ण  होता है। जब हम अपनी भावना या दर्द सामने वाले तक अच्छे से नहीं पहुंचा सकते तो हम दर्द  भरी लव लेटर इन हिंदी का प्रयोग करते हैं।

दर्द भरी लव लेटर इन हिंदी
दर्द भरी लव लेटर इन हिंदी –

 

दर्द भरी लव लेटर – 1 

हेलो 

कैसी हो ?

शायद तुम्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि तुम मेरे लिए क्या हो ? अगर तुम को इस बात का अंदाजा होता कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं और तुम्हारे बिना जी नहीं सकता तो आज हम अलग नहीं होते।  

तुम मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा हो जिसको मैंने अपने दिल में आज तक  सजा कर रखा है।  तुम्हारी यादें मुझे जीने नहीं देती और मुझे पल पल तड़पाती हैं।  तुम्हारे बिना मैं चाह कर भी खुश नहीं रह सकता।  

मैं अपने दिल का हाल शब्दों में बयां नहीं कर सकता।  तुम्हारे होने से ही मुझे खुशी मिलती थी और आज देखो हम एक अजनबी हो गए हैं।  तुम्हारे मिलने से लेकर जाने तक मुझे तुम्हारी एक एक बात अब तक याद है। 

 हर रोज जब रात होती है तब मुझे तुम्हारी याद सबसे ज्यादा तड़पाती है क्योकि ना मुझे नींद आती है और ना मुझे चैन आता है।  पूरी रात  में  तड़पता हूं।  जब जाकर सुबह होती है। 

 मैंने तो हमेशा तुम्हें खुश रखने की कोशिश की, हर पल तुम्हारे बारे में ही सोचा ,जो तुम्हें पसंद था वही करने की कोशिश की।  ना जाने ऐसा क्या हुआ जो तुम मुझसे जुदा हो गए। ना मैंने आज तक तुमसे कोई झूठ बोला है ,ना ही मैं कभी बोलूंगा। अब मैं तुमसे वापस आने की उम्मीद नहीं रखता।  मैं आज भी तुम्हारे लिए तड़पता हूँ। हो सके तो एक बार मेरा हाल जरूर पता लगा लेना।                                                  याद है न कौन हूँ में ?

दर्द भरी लव लेटर इन हिंदी – 2 

डिअर 

कैसी हो तुम ?

आज हमको जुदा हुए काफी समय होगा है ,पर मेरे दिल में अब भी तुम्हारे लिए प्यार है। मैं आज भी तुमको याद करता हूँ। आज तुम्हारे लिए मेरे दिल में कुछ बातें हैं तो मैंने सोचा तुमसे कह देता हूँ पर तुमसे मिलकर मैं यह सब नहीं कहना चाहता था इसलिए इस लेटर के माध्यम से मैं अपनी बात कर रहा हूं। 

 मैंने हमेशा तुमसे सच्चा प्यार किया है और हमेशा करता रहूंगा।  तुम्हारी जुदाई ने मुझे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। दूर होने का कारन में आज तक नहीं जान पाया हूं , और मेरी गलती क्या है ?और ना शायद कभी जान पाऊंगा। अगर तुमको पता है मेरी गलती क्या थी तो मुझे जरूर बता देना ।  

मैं तो बस इतना जानता हूं मैंने बस तुमको प्यार किया था।  शायद यही मेरी गलती है और इस गलती की मुझे सजा मिल रही है। 

कभी तुम्हारा मन करे तो मुझसे बात कर लेना। शायद तुम को अच्छा लगेगा। मुझे पता है तुमको बहुत जल्द कोई ना कोई मिल जाएगा और मुझे ना अब  किसी की जरूरत है ना मैं किसी से उम्मीद रखता हूं क्योंकि तुम्हारे बाद अब मेरा कोई नहीं होगा। मैं तुम्हारे यादों के सहारे ही यह जिंदगी जी लूंगा। 

 इस दर्द में तड़पने में भी एक मजा है ,इसकी मुझे आदत हो गई है और मैं इसी में डूबे रहना चाहता हूं। मेरी जिंदगी में आने के लिए मैं तुम्हें दिल से दुआ देता हूँ। 

                                                                                                 तुम्हारा …….. 

ब्रेकअप लव लेटर इन हिंदी – Breakup Love Letter In Hindi

डिअर 

कैसी हो तुम ?

बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है पर अब वक्त आ गया है सच को स्वीकार करने का। हम कितनी भी कोशिश कर ले ,अब हमारे यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता।  मैं जानता हूं यह हम दोनों के लिए बहुत दर्दनाक होने वाला है। 

पर अब हम दोनों को आगे बढ़ना चाहिए ,नहीं तो हम पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।  तुम्हारे साथ मैंने जितने भी पल बिताए वह मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पल थे। उनको मैं हमेशा अपने दिल में सजा कर रखूंगा। 

तुम्हारे लिए मेरे दिल में हमेशा के लिए प्यार रहेगा। मैं जानता हूं हम लोग एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। पर अब साथ रहना मुमकिन नहीं है। मैं तुमको ना दर्द देना चाहता हूँ और न गुस्सा दिलाना चाहता हूं। पर अब यह सच है की हमारे रास्ते अलग हो चुके हैं और अब हमको भी अलग हो जाना चाहिए। breakup love letter in hindi

 हमने जो भी सपने सजाए थे वह अब टूट चुके और हम पूरी तरह टूट जाए इससे पहले हमको अलग हो जाना चाहिए। मैं जानता हूं तुम एक बहुत अच्छी लड़की हो और तुमको कोई बहुत अच्छा लड़का प्यार करने के लिए मिल जाएगा। 

 मुझसे जाने अनजाने में जो भी गलती हुई है और मैंने तुम्हारा दिल दुखाया हो तो उसके लिए मैं तुमसे माफ़ी मांगता हूं और  तुम्हारे उज्जवल भविष्य के लिए मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा। यह मेरा अंतिम खत है , हो सके तो मुझे माफ़ कर देना।

                                                                                             तुम्हारा……. 

breakup love letter in hindi
breakup love letter in hindi

Q & A 

ब्रेकअप लेटर कैसे लिखे ?

ब्रेकअप लव लेटर कैसे लिखना है  इसका उदाहरण हम आपको ऊपर दे चुके हैं।  ब्रेकअप लव लेटर लिखने के लिए हमको अपने पर्सनल कारणों का उल्लेख करना होता है। अगर आप ब्रेकअप की बाजार जानते हैं तो उसको लिखने की कोशिश करें। 

बेवफा लेटर कैसे लिखे?

बेवफा लेटर लिखने के लिए हमको अपने प्रेमी या प्रेमिका में किस वजह से  बेवफाई की है उसका उल्लेख आसान शब्दों में करना होता है।  जब हम अपने बीच में हुई घटनाओं का उल्लेख इमोशन के साथ करते हैं तो उसका असर सामने वाले व्यक्ति पर बहुत ज्यादा होता है। इसलिए हमको सामने वाले की भावनाओं को ध्यान में रखकर अपने  शब्दों का चयन करना है। 

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद

इन्हे भी पढ़े :-

प्रेम पत्र

प्यार भरा लव लेटर

5 Best Love Letter In Hindi For Boyfriend

Love Letter For Girlfriend

प्रपोज लव लेटर

प्रपोज लव लेटर

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं

Leave a Comment