2 line shayari love – 2 line shayari love नमस्कार दोस्तों अगर आप को 2 line shayari love पसंद है तो आप को यह पोस्ट बहुत अच्छी लगने वाली है । hindi poetry short आप के लिए 2 line shayari love लेकर आया है , 2 line shayari love का मतलब कम शब्दों में अपने प्रेमी को अपने दिल का हाल बताने से है ! वैसे तो इसे short poetry , शायरीं , शेर-शायरीं भी कहा जाता है पर आज के समय में poetry शब्द का उपयोग अधिक होन लगा है ।शब्दों को रिदम में लिखने और पड़ने को भी poetry कहते है । वैसे तो poetry लिखने के लिये बहुत प्रकार के रूल होते है पर आजकल free words poetry सब से अधिक लोकप्रिय है ।free words poetry में कोई नियम नहीं लगाया जाता है बस रिदम पर ध्यान दिया जाता है । poetry का मतलब हिन्दी में कविता होता है । आज कल कम शब्दों में अपनी बात और अपने भाव को व्यक्त करने का समय है । जब प्यार हो जाता है तो poetry सब को पसंद आने लगती है तथा poetry अपने प्यार का इज़हार करने और दिल का दर्द कम करने का एक आसान तरीक़ा है। प्यार में धोखा खाए अथवा दिल का दर्द लिए लोगो को भी poetry बहुत पसंद आती है । 2 line shayari love post का उद्देश आप के दिल तक पहुँचना तथा आप की बात को समझना है । 2 line shayari love का उपयोग WhatsApp, Facebook, instagram ,telegram , twitter, koo और भी सोशल साईट पर स्टेटस लगाने और अपने मन की बात रखने अथवा समझानें के लिए किया जाता है । hindipoetryshort का उद्देश हमेशा से आप की बात या जज्बात को अच्छी तरह से रखना है । यह पोस्ट बड़ी मेहनत और प्यार से बनाइ गई है । आप सभी मित्रों के लिए इस उम्मीद में समर्पित करता हूँ की आप को 2 line shayari love पढ़कर बहुत अच्छी लगेगी ।
1. समेट कर सारी हिम्मत , हर डर से लड़ना पड़ता है । सपना पूरा करने के लिए , हौसला बढ़ा रखना पड़ता है ।
2. इस बार भी तेरी मजबूरी समझ लेता, तेरी अधूरी कहानी को पूरी समझ लेता ! पर अब जाने दो मेरी भी मजबूरी है , एक तरफ़ा मेरे प्यार का मारना बड़ा ज़रूरी है !
3. जैसा कहते गए वैसा करता गया , इशक़ में आहिस्ता आहिस्ता मारता गया !
4. जिसके पास सब कुछ हो उसको भर भर के देते है लोग, ग़रीबो के घर में कब तोफ़े महगे देते है लोग ! 2 line shayari love
5. रास्ते में थक जाता हूं तो रुक जाता हूं कहीं, मंज़िल से पहले में हारता नहीं !
6. कलम उठाई थी कुछ तुम पर लिखने को, कुछ अश्क़ गिरा के कागज़ पर हम सो गए !
7. पलट कर देख लेते तो , बच जाता शायद बेरुख़ी तेरी देखकर , मार गया है जो ! 2 line shayari love
8. वो उसकी गलती में भी कुछ अच्छा देख रहा था, वो उसमे बस गलती ही देख रही थी ! वो सपने देख रहा रहा था उसके संग रहने के, वो रास्ता देख रही थीं उससे पीछा छुड़ाने का !
9. तनहाई में भी प्यार पर लिखता हूँ , में अक्सर सब को धोखें में रखता हूँ ! निग़ाहें रखता हूँ किसी और पर, और दिल में किसी और को रखता हूँ !!
2 line shayari love
10. दोस्त की सकल में दुश्मन से लगते हो, क्या तुम मेरे रिश्तेदार लगते हो !
11.आखरी खत लिख रहा हूँ खत आखरी, की अब मुलाकात नहीं होगी। आमने सामने बैठ कर , अब दोबारा बात नहीं होगी । नराज नहीं हूँ तुम से , पर अब मजबूरी है। मेरे एक तरफा प्यार का, मरना बढ़ा जरूरी है ।।
12. हर काम मुझे ही मिला है मोहब्त में , चलो समझ ही लेता हूँ ! तेरी मजबूरी को , सब कुछ समझ लेता हूँ !
13. प्यार करते है तुम से यह बताना तो ठीक है , पर ख़फ़ा है तुम से यह भी जताना पड़ता है ! 2 line shayari love
14. रास्तों से ही कर ली है मुहब्बत , अब मंजिल का इंतज़ार कोन करे । मिला नहीं जो हम को , अब उस का इंतज़ार कौन कर !
15. अपनी बर्बादी की कहानी लिख रहे है , देखो ना कितना गजब कर रहे है । फर्क नहीं पड़ता जिसको मेरे होने या ना होने से, उससे मुहब्बत लाजवाब कर रहे है।
16. अभी है परेशान , तो सब की आंखे बंद है, जब मिलेगी कामयाबी तो, सबको खटकने लगेगें। 2 line shayari love
17. लोटा जो गाँव तो शहर भी भूल गया गया, मिला जो भी हमें, तुम्हारे जैसा निकला !
18.
मैं ही हूँ परेशान और मुझ पर ही सारे इल्ज़ाम है ,
जमाने के ठेकेदारों के क्या ग़ज़ब इंसाफ़ है !
2 line shayari love
19.
खुद से किया हुआ वादा पूरा नहीं हो पा रहा,
चाहकर भी तुमसे नफरत का इरादा नहीं हो पा रहा!
हर साम बढ़ती जा रही है उदासी मेरी,
अब तेरी यादों से भी गुजरा नहीं हो पा रहा !
20.
मुस्कुराना है मुश्किल पर ज़रूरी लगता है ,
हाल कैसा भी हो छुपाना ज़रूरी लगता है !
तुम साथ हो मेरे या रूठ गये हो ,
सब ठीक है यही बताना सबको ज़रूरी लगता है !!
21.
जब सफर ही है जिन्दगी में ,
तो क्यों ना लुफ्त उठाया जाए!
किसी डगर को निहारा जाए,
किसी को गले लगाया जाए !
22. जैसा तुम ने सोचा था वैसा ही तो में निकला, अब गलत निकला तो क्या गलत निकला । 2 line shayari love
23.
देखना है ओर कितना परेशान होना वाक़ी है ,
वक़्त के इस खेल का ओर कितना खेल वाक़ी है !
24.
हम से लेना हो अगर बदला ,तो अदब ऊंचा रखना,
शालीके से हार जाते है अक्सर खानदानी लोग !
25. अपनी बात से मुकर जाना मुझे कहा आता है, चहरे पर मुखौटा लगाना मुझे कहा आता है! 2 line shayari love
यह है best 25 – 2 line shayari love . इसी तरह से और पोस्ट पड़ने के लिए आप hindi poetry short पर visit कर सकते है । यहाँ पर हम रोज़ नई पोस्ट और ढेर सारी शायरीं लेकर आते है । दोस्तों आप को हमारी पोस्ट पसन्द आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है । अगर आप का कोई सुझाओ हो आप हमे ईमेल भेज सकते है ।
सावित्रीबाई फुले पर निबंध In Hindi
धूनी वाले दादाजी – Dhuni Wale Dada Ji In Hindi
दीपावली मनाने का तरीका , पूजा का मुहूर्त और ग्रहण , Diwali – 2022
Gautam buddha and amrapali – Story of amrapali
Pahli Mulakat – 2 in Hindi|A Love story in hindi|
Daku angulimal ki kahani|बुद्ध और अंगुलिमाल|
Story of Gautam Buddha in hindi | Short story of buddha
Best story in Hindi motivational | Motivational story for students in hindi|
Hindi motivational stories – kismat ka khel
hindi motivational stories – bacche ki kabiliyat
Pahli Mulakat – A Love Story In Hindi ! पहली मुलाक़ात !