पहले प्यार का दर्द रहा जिंदगी भर| Sad Love Story In Hindi

प्यार में मिला दर्द । sad love story in hindi
दोस्तों आज आपके लिए sad love story in hindi लेकर आए हैं । यह कहानी अनामिका और अयान की है । यह एक सैड लव स्टोरी है ।दोस्तों आगे आप पढ़ेंगे अनामिका और आयाम कैसे मिले और एक दूसरे से जुदा हुए ,पूरी कहानी पढ़ने के बाद आपको यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद ।


Sad Love Story In Hindi- Short love story


अनामिका मध्य प्रदेश से दिल्ली कॉलेज के लिए आई थी और अयान राजस्थान से उसी कॉलेज में पढ़ने आया था ।अयान एक सीधा-साधा सा लड़का है । जो ना लड़कियों से ज्यादा बात करता है और ना किसी से ज्यादा मतलब रखता है ।


अयान की यह बात अनामिका को बहुत अच्छी लगती है और वह किसी ना किसी बहाने से अयान से बात करने की कोशिश करती है। अनामिका दिखने में क्यूट लगती है कुछ ही समय में अयान और अनामिका की दोस्ती हो जाती है ।sad love story in hindi

बेवफा लव स्टोरी इन हिंदी – पैसे के लिए छोड़ा प्यार – READ

sad love story in hindi
sad love story in hindi . dosto yah ek sad story hai jisme ladke ladki ek dusre se alag hoakr zindagi bhar dard me jeete hai


अयान धीरे-धीरे अनामिका को पसंद करने लगता है, दोनों दिनभर कॉलेज में बातें करते अपने हर, लाइक डिसलाइक को शेयर करते हैं और कुछ समय में बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं । अयान की लाइफ में पहले कभी कोई लड़की आई नहीं थी ।

जबकि अनामिका के पहले दोस्त थेऔर वह सब से बात करती है ।

अयान को यह पसंद नहीं था, एक दिन बातों ही बातों में अयान अनामिका को अपने दिल की बात बता देता है ।
अनामिका उससे एक दिन का वक्त मागती और कहती है मैं कल तुम्हें इसका जवाब दूंगी ।
अनामिका सोचती जब अयान कॉलेज पढ़ने आया था, तब वह सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देता था पर अब उसका पूरा ध्यान मुझ पर रहता है ।

sad love story in hindi
SAD LOVE STORY IN HINDI

Short sad love story in hindi


अगर मैं इसकी गर्लफ्रेंड बन जाऊंगी तो यह पढ़ाई भूल जाएगा और मुझ में ही लगा रहेगा, यही सब ख्याल अनामिका के मन में होते हैं और दूसरे दिन अनामिका अयान को मना कर देती है और कहती है मैं तो तुम्हे बस अपना दोस्त समझती हूं इस से ज्यादा कुछ नहीं ।

इन्हे भी पढ़े :-

अबतक की सबसे दर्दनाक कहानी

स्कूल लव स्टोरी इन हिंदी

कॉलेज लव स्टोरी इन हिंदी

हार्ट टचिंग लव स्टोरी

विवेक और ऋचा कि कहानी इन हिंदी लव स्टोरी

Romantic Kahani

मैं यहां पढ़ने आई हूं और कुछ करने नहीं ,तुम चाहो तो मेरे दोस्त रह सकते हो ।
अयान दोस्ती के लिए मना कर देता है और अनामिका को बहुत समझाता है लेकिन अनामिका कुछ नही सुनती ।अयान को यह बात बहुत बुरी लगती है और वह अनामिका से बात करना बंद कर देता है कुछ दिन कॉलेज भी नहीं आता है।


अब अनामिका को भूल कर पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाता है और ना किसी से ज्यादा बात करता है और ना मतलब रखता है । देखते-देखते कॉलेज बीत जाता है और सब अलग-अलग हो जाते हैं । sad love story in hindi अयान कॉलेज में टाप कर जाता है और सबसे पहले नौकरी पा लेता है ।


दो तीन साल बीत जाते है ना अयान को अनामिका का पता रहता है ओर ना अनामिका को अयान का कुछ पता रहता है ।
अयान अपनी कंपनी छोड़ कर एक नई कंपनी मे जोइन करता है ।जिसमें उसकी पोस्ट पहले से बहुत अच्छी और पगार दुगनी रहती है।


जब अयान पहले दिन ऑफिस जाता है तो उसे पता चलता है अनामिका इस ऑफिस में उसकी जूनियर है । वह उस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है और काम में ही लगा रहता है ।


कुछ दिनों ऐसा ही चलता है पर दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे और एक दिन दोनों को एक प्रोजेक्ट के लिए साथ में बाहर जाना पड़ता है । प्रोजेक्ट के बाद ना चाहते हुए भी अयान और अनामिका की बात होने लगती है ।


अनामिका अयान को समझाती है आखिर उसने उसको मना क्यों किया था ।अयान को अनामिका की बात समझ आ जाती है और दोनों मैं गहरी दोस्ती फिर से हो जाती है ।


पूरे ऑफिस में दोनों की दोस्ती के चर्चे होने लगते है । अयान सीधा साधा लड़का रहता है उसको ज्यादा कुछ समझ में नहीं आता है ।अयान कुछ समय बाद अनामिका को डिनर पर ले जाकर फिर से प्यार का इजहार करता है ।


अनामिका इस बार अयान से मना नहीं करना चाहती पर उसके पास कोई चारा नहीं है क्योंकि कुछ ही दिनों में उसकी शादी होने वाली रहती है ।
अनामिका अयान को अपनी शादी की बात बताती है ,इस बार अयान का दिल पूरी तरह टूट जाता है वह बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है ।


अनामिका रात में सोचती है की अयान से अच्छा लड़का मुझे कभीं नहीं मिलेगा वह फ़ैसला करती है की कल अयान को हा कर दूँगी और मम्मी पापा को अयान से शादी के लिए मना लूँगी ।


जब दूसरे दिन अनामिका ऑफिस जाती है तो उसको पता चलता है कि अयान ऑफिस छोड़कर चला गया और दोबारा कभी कंपनी में नहीं आएगा। जाते-जाते आयन अनामिका को एक खत लिख जाता है ।

जिस दिन मैंने तुम्हें देखा था उसी दिन से मैं तुमसे प्यार करता हूं ,मैं तुम्हें जिंदगी में कभी नहीं भूल पाऊंगा। तुम जहां भी रहो जिसके साथ भी रहो खुश रहो ।अब इस जीवन में इस दर्द के साथ ही जिंदा रहूंगा। मैंने हमेशा तुमसे प्यार किया है और केवल प्यार किया है ।

तुम मेरी जिंदगी में आने वाली पहली और आखरी लड़कीं हो। अब ना मेरी जिंदगी में कोई आएगा और ना मैं किसी को आने दूगा । में बस अब तुम्हारी यादों में रहूगा । आज के बाद पूरी जिंदगी में तुम्हें कभी अपनी सकल नहीं दिखाऊँगा । बस भगवान से यही दुआ करता हूं तुम जहां भी रहो खुश रहो और शादी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं |

sad love story in hindi
sad love story in hindi


अनामिका आयन को खोजने की बहुत कोशिश करती है । पर कई साल के बाद भी उसको अयान नहीं मिलता और वह अपने मां-बाप की पसंद के लड़के के साथ शादी कर लेती । इस तरह दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे से बिछड़ गए और दर्द के साथ अपनी जिंदगी व्यतीत करते है ।

दोस्तों आप को हमारी Sad love Story In Hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुरु बताएं।

धन्यवाद

also read –

Pahli Mulakat -3

Pahli Mulakat – 2

पहली मुलाक़ात !

Short love Story In Hindi 2023

9 Comments

    1. Hii mujhe apki ye story bahot acchi lagi main Isko publish karunga apne channel se So sad n loving story of love I like that

  1. Same mere kahani jaisa hai wah ladki dost samaj Rahi hai aur mai to future planning bhi karne laga hu mujhe ek bat samaj nhi aata hai jab wah mujhe dost samjhti hai to kyu mazak mazak me bacha ka video send karti hai aur bolti hai ki future daughter hai na jane kyu mujhe lagta hai ki uske under bhi koi felling hai but ladkiya kyu nhi khol ke batati samaj nhi aata aaj rat me mai usko yah sab Dil ki bate bata dunga na jane kya hoga mai ab aur jada tension me nhi ji sakta aur soch soch ke pagal nhi ho sakta
    …………..!!!!!!!!!!!!
    😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *