Pulsar NS160 के इस स्पोर्टी लुक का हर कोई है दीवाना, यह रहे उसके खास फीचर्स
बजाज ने लॉन्च किया पल्सर NS160 के नये स्पोर्टी लुक को लॉन्च, जानिए क्या है इसके खास फीचर्स
कीमतभारत में बजाज पल्सर NS160 की कीमत 1,36,736 रुपये से शुरू होती है।
फीचर्सइसमें पायलट लैंप के साथ हैलोजन हेडलाइट और गति, रेव्स, ईंधन स्तर, घड़ी, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग का संकेत देने वाला एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
फीचर्सइसमें पायलट लैंप के साथ हैलोजन हेडलाइट और गति, रेव्स, ईंधन स्तर, घड़ी, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग का संकेत देने वाला एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
डिज़ाइनबजाज पल्सर NS160 की डिज़ाइन न्यू स्पोर्टी नेकेड मे है, जिसकी दीवानगी युवाओं मे खुब है।
सेफ्टीसेफ्टी के लिए 5 स्पीड गियर और डूअल चैनल abs के साथ डिस्क ब्रेक उपलब्ध है।
कलरयह तीन रंग मे हैं: एबोनी ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और रेड।
TVS Apache RR 310 के इस दमदार मॉडल ने किया सब को अपनी तरफ आकर्षित