दिन के हिसाब से तय होती है माँ दुर्गा की सवारी
इस बार नवरात्रि बुधवार से शुरू होने वाली है।
सोमवार और रविवार के दिन नवरात्रि शुरू होती है तो माँ दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती है।
शनिवार या मंगल से नवरात्रि शुरू होती है तो माँ दुर्गा घोड़े पर आती है।
गुरुवार और शुक्रवार से नवरात्रि शुरू होती है तो माता डोली में आती है।
बुधवार से नवरात्रि शुरू है इसलिए इस बार माता नौका पर सवार होकर आ रही है।
नौका पर माता के सवार होने से फसल और किसान को फायदा है।
जब माता नौका पर आती है तो अच्छी बारिश होती है।
इस बार किस सवारी पर सवार है माँ दुर्गा