Kawasaki Ninja 300 का बेहतरीन लुक को खरीदने लोगों मे बढ़ी खरीदने

Kawasaki Ninja 300 के इस लुक को देख कर लोग हुए हैरान, आइये जानते क्या खास है बाइक मे

रंग कावासाकी निंजा 300 3 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है - लाइम ग्रीन, मेटालिक मूनडस्ट ग्रे, कैंडी लाइम ग्रीन।

फीचर्स इसमें हैलोजन हेडलैंप की एक जोड़ी और एक एलईडी टेल लैंप मिलता है हुए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है।

लुक बाइक की बॉडी का लुक बेहतरीन स्पोर्टी नेकेड रखा गया है।

सुरक्षा सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और डिस्क रियर ब्रेक हैं। कावासाकी निंजा 300 का वजन 179 किलोग्राम है।

इंजीन निंजा 300 में 296 ccbs6-2.0 इंजन लगा है जो 39 PS की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

मूल्य कावासाकी निंजा 300 एक मोटरसाइकिल है जिसकी शुरुआती कीमत 3.43 लाख रुपये है।

Triumph Trident 660 के इस नये वर्सन ने मार्केट मे आते ही मचाई तबाही 

xl

Share

Read and Share Our interesting Web stories