Bajaj Pulsar NS125 ने जवानो के दिल पर किया कब्ज़ा, जानिए क्या है इसके खास फीचर्स
बजाज ने लॉन्च की पल्सर NS125 के इन खास फीचर्स की वजह से हो रही यह काफ़ी पॉपुलर
कीमत
भारत में बजाज पल्सर एनएस 125 की कीमत 90,536 रुपये से शुरू होती है और 1,06,355 तक पर जाती है।
इंजीन
पल्सर NS125 को पावर देने वाला एक 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर से लैस है।
.फीचर्स
बजाज पल्सर NS125 मे टेललाइट एलईडी है और टर्न इंडिकेटर्स मे हैलोजन बल्ब का उपयोग किया गया है।
डिज़ाइन
बजाज पल्सर NS125 बजाज का एक युवा और स्पोर्टी 125cc मॉडल है, जो पल्सर NS200 से मिलती है।
सेफ्टी
सेफ्टी के बाइक मे 12 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है हुए डूअल हुए सिंगल दोनों ब्रेक्स सिस्टम मे उपलब्ध है।
कलर
बजाज पल्सर एनएस 125 4 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है - फ़ायरी ऑरेंज, ब्रंट रेड, प्यूटर ग्रे, बीच ब्लू।
Bajaj Pulsar 125 मे कम क़ीमत मे है यह शानदार फीचर्स उपलब्ध
Learn more