भारत के हर नौजवान के दिल में जगह बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक बुलेट 350 लॉन्च कर दी है, यह भारत के मार्केट को देखकर बनाई हुई है bullet में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेमी डिजिटल डिस्पले लगा दिया गया है.
पहले इस बाइक में सेल्फ नहीं आता था और अब इस बाइक से किक ही निकाल दी गई है।
यह रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक है जिसमें किक नहीं आती है, बुलेट में सिंगल सीट दी हुई है जो इसके लुक को बहुत अच्छा बना देता है साथ ही यह एक क्लासिक लुकिंग बाइक बन जाती है।
रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 की सफलता के बाद कंपनी लगभग अपने हर मॉडल में धीरे-धीरे कर कर चेंज लाने की ओर बढ़ रही है ,हाल ही में हीरो और हार्ले डेविडसन ने मिलकर एक प्रतिद्वंद्वी बाइक बनाई है जिसने रॉयल एनफील्ड की चिताओं को थोडा बढ़ा दिया थ।
लेकिन रॉयल एनफील्ड इस मुकाबले से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है देखना अब यह है की पुरानी बुलेट को नए लुक में कितने लोग पसंद करते हैं।बुलेट की कीमत 1 . 74 लाख से स्टार्ट है। इसको 5 कलर वेरियंट में लांच किया गया है। यह रहा एंफीएड की क्लासिस से बहुत मेल खाती है,
रॉयल एनफील्ड का सबसे बिकने वाला मॉडल
हंटर 350 मॉडल एक वर्ष में दो लाख यूनिट्स विक्री कर चुकी है । पिछले वर्ष, जब इसे लॉन्च किया गया, तो इसकी बिक्री एक लाख यूनिट्स तक पहुंची थी।
इस बाइक की खास बात यह है कि यह रॉयल एनफील्ड की सबसे अफोर्डेबल मोटरसाइकिल है, और यह एक मॉडर्न लुकिंग बाइक है युथ को बहुत पसंद आ रही है ।
हंटर 350 में 349 cc का इंजन है, जो रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और मेटियोर 350 के समान है। इसके विदेश में भी बड़ी डिमांड है और यह कई देशों में बेची जा रहा है ,इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, थाईलैंड, इटली, फ्रांस, अर्जेंटीना, ब्रिटेन, जर्मनी, कोलंबिया, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया में। कंपनी अब ब्राजील में भी इसको लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।